Final Cut Camera में वीडियो शेयर और ट्रांसफ़र करें
आप Final Cut Camera से रिकॉर्ड किए गए वीडियो शेयर कर सकते हैं, उन्हें अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में सहेज सकते हैं या उन्हें वायरलेस तरीक़े से अपने iPad पर Final Cut Pro में ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
में जाएँ।कैमरा स्क्रीन के नीचे थंबनेल इमेज पर टैप करें।

इनमें से कोई एक कार्य करें :
वीडियो शेयर करें : वीडियो थंबनेल चुनने के लिए स्क्रीन के नीचे उस पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर शेयरिंग विकल्प पर टैप करें।नोट : तस्वीर या iMovie में वीडियो शेयर करने से आपके मीडिया की नक़ल बना दी जाती (और आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला स्टोरेज स्पेस बढ़ जाता है)। जहाँ आपके रिकॉर्ड किए गए वीडियो संग्रहित किए जाते हैं देखें।
iPad के लिए Final Cut Pro में वायरलेस तरीक़े से वीडियो ट्रांसफ़र करें : वीडियो थंबनेल चुनने के लिए स्क्रीन के नीचे उस पर टैप करें, फिर
पर टैप करें। वायरलेस कनेक्शन सेटअप करने के लिए, iPad के लिए Final Cut Pro यूज़र गाइड में लाइव मल्टीकैम रिकॉर्डिंग डिवाइस कनेक्ट करें देखें।