Final Cut Camera में ऑनस्क्रीन कैमरा गाइड का इस्तेमाल करें

आप अपने शॉट कंपोज़ करने, फ़ोकस देखने, ओवर-एक्सपोज़ किए गए क्षेत्रों को दिखाने आदि में मदद पाने के लिए Final Cut Camera में कैमरा व्यूफ़ाइंडर में गाइड चालू कर सकते हैं।
व्यूफ़ाइंडर ग्रिड चालू करें
अपना शॉट कंपोज़ करने में मदद पाने के लिए व्यूफ़ाइंडर ग्रिड लाइनों का इस्तेमाल करें।
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करें, टूल पर टैप करें, फिर ग्रिड ओवरले चालू करें।
पर टैप करें।
व्यूफ़ाइंडर स्तर और क्रॉसहेयर चालू करें
अपना शॉट कंपोज़ करने में मदद पाने के लिए व्यूफ़ाइंडर स्तर और क्रॉसहेयर का इस्तेमाल करें।
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करें, टूल पर टैप करें, फिर लेवल चालू करें।
पर टैप करें।
जब लेवल चालू होता है, तो व्यूफ़ाइंडर में टिल्ट और रोल इंडिकेटर दिखाई देते हैं। जब व्यूफ़ाइंडर पूरी तरह से क्षैतिज होता है, तो सफ़ेद क्षैतिज बार अलाइन हो जाते हैं और पीले रंग में बदल जाते हैं। जब कैमरा पूरी तरह से लंबवत होता है, तो सफ़ेद डॉट पीले डॉट में बदल जाता है। ओवरहेड शॉट में, कैमरे को सीधे नीचे की ओर करने पर क्रॉसहेयर पीले रंग में बदल जाते हैं।
ओवर-एक्सपोज़र (ज़ेब्रा) लाइन चालू करें
अपनी इमेज के ओवर-एक्सपोज़ किए गए क्षेत्रों को दिखाने के लिए ओवरएक्सपोज़र इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। ओवर-एक्सपोज़ किए गए क्षेत्रों को तिरछी लाल रेखाओं से चिह्नित किया जाता है, जिन्हें “ज़ेब्रा स्ट्राइप” भी कहा जाता है। ओवर-एक्सपोज़ किए गए वीडियो में विवरण नहीं होता है और यह आम तौर पर पूरी तरह से सफ़ेद दिखाई देता है। आप रिकॉर्ड करने से पहले एक्सपोज़र ऐडजस्ट कर सकते हैं ताकि ओवर-एक्सपोज़ किए गए क्षेत्रों में विवरण वापस लाए जा सके।
नोट : ओवर-एक्सपोज़र लाइन दिखाने के लिए A13 Bionic चिप या बाद के संस्करण वाले iPhone या iPad मॉडल आवश्यक हैं।
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करें, टूल पर टैप करें, फिर ओवर-एक्सपोज़र इंडिकेटर चालू करें।
पर टैप करें।
नुस्ख़ा : एक्सपोज़र को तेज़ी से सुधारने के लिए ज़ेब्रा लाइनों के कैमरा व्यूफ़ाइंडर में दिखाई देने पर उन्हें टैप करें।
फ़ोकस पीकिंग ओवरले चालू करें
फ़ोकस पीकिंग व्यूफ़ाइंडर में उन क्षेत्रों को रंग ओवरले के ज़रिए शार्प फ़ोकस में हाइलाइट करता है ताकि आप रिकॉर्ड करते समय सटीक रूप से यह निर्धारित कर सकें कि इमेज का कौन सा हिस्सा फ़ोकस में है।
नोट : फ़ोकस पीकिंग के लिए A13 Bionic चिप या बाद के संस्करण वाले iPhone या iPad मॉडल आवश्यक हैं।
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करें, टूल पर टैप करें, फिर फ़ोकस पीकिंग चालू करें।
पर टैप करें।
नुस्ख़ा : फ़ोकस पीकिंग चालू करें, फिर फ़ोकस को मैनुअली बदलें ताकि यह देखा जा सके कि इमेज के कौन से हिस्से फ़ोकस में आते हैं।
ऐस्पेक्ट रेशियो गाइड चालू करें
अगर आप अपना प्रोजेक्ट 4:3 ऐस्पेक्ट रेशियो या स्क्वेयर ऐस्पेक्ट रेशियो (उदाहरण के लिए सोशल मीडिया के लिए) में डिलीवर करने के बारे में सोचते हैं, तो अपने शॉट कंपोज़ करने में मदद पाने के लिए कैमरा स्क्रीन पर ऐस्पेक्ट रेशियो गाइड दिखा सकते हैं। फिर आप बाद में पोस्ट-प्रोडक्शन में अपने वीडियो क्लिप को क्रॉप कर सकते हैं और वे अंतिम फ़्रेम आकार में ठीक तरह से फ़िट हो जाएँगे।
अपने iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप
पर जाएँ।कैमरा स्क्रीन पर
पर टैप करें, फिर टूल पर टैप करें।ऐस्पेक्ट रेशियो गाइड के आगे
पर टैप करें, फिर किसी विकल्प पर टैप करें।
पर टैप करें।
फ़्रंट-फ़ेसिंग कैमरे से रिकॉर्डिंग करते समय भी गाइड तब तक कैमरा स्क्रीन पर बनी रहती है जब तक आप उन्हें बंद नहीं करते हैं।