iPhone या iPad पर दूसरे ऐप से शॉर्टकट लॉन्च करें
आप किसी ऐप से शॉर्टकट रन कर सकते हैं ताकि उस ऐप को बंद किए बिना कॉन्टेंट को प्रोसेस कर सकें। आप शेयर करें बटन के ज़रिए दूसरे ऐप से शॉर्टकट को ऐक्सेस देकर ऐसा कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, किसी दूसरे ऐप में “शेयर करें” बटन पर टैप करके आप Safari में किसी पृष्ठ की सभी इमेज को प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट को सक्रिय कर सकते हैं, जिस टेक्स्ट फ़ाइल को आप देख रहे हैं, उसे रूपांतरित कर सकते हैं या अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में इमेज को संपादित कर सकते हैं।
शॉर्टकट को iPhone या iPad पर दूसरे ऐप्स में रन होने के लिए सक्षम करें
अन्य ऐप में शॉर्टकट को चलाने के लिए, आपको इसे दूसरे ऐप में शेयर शीट में दिखने के लिए सक्षम करना होगा—यह वह विंडो होती है जो तब दिखाई देती है जब आप किसी दूसरे ऐप में शेयर बटन पर टैप करें।
अपने iPhone या iPad पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर पर टैप करें।
शॉर्टकट एडिटर में शॉर्टकट खुलता है।
विवरण खोलने के लिए पर टैप करें, फिर शेयर शीट में दिखाएँ चालू करें।
डन पर टैप करें।
आपके वर्कफ़्लो की शुरुआत में एक नई क्रिया दिखाई देती है जो उन इनपुट को परिभाषित करती है जिन्हें शॉर्टकट स्वीकार करेंगे।
अब शॉर्टकट दूसरे ऐप में उपलब्ध होगा। यह सीमित करने के लिए अपना शॉर्टकट कौन-से ऐप्स में दिखाई दे, iPhone या iPad पर शॉर्टकट के लिए इनपुट को सीमित करें देखें।
अन्य ऐप में शॉर्टकट चलाएँ
शॉर्टकट के लिए “शेयर शीट में दिखाएँ” चालू करने के बाद आप ऐसे किसी भी ऐप से शॉर्टकट रन कर सकते हैं जिसमें “शेयर करें” बटन होता है।
अपने iPhone या iPad पर ऐप में कॉन्टेंट चुनें।
उदाहरण के लिए चलाने के लिए आपके द्वारा योजित शॉर्टकट पर निर्भर करते हुए आप टेक्स्ट या किसी इमेज का ब्लॉक चुन सकते हैं।
टैप करें।
उपलब्ध शॉर्टकट दिखाने के लिए स्क्रोल डाउन करें।
शॉर्टकट बटन पर टैप करें।
एक शॉर्टकट सूचना दिखाई देती है जो शॉर्टकट चलाने पर प्रत्येक क्रिया की प्रगति दिखाती है।
नोट : यदि आपका शॉर्टकट शेयर शीट से उपलब्ध नहीं होता है, तो शायद ऐप के पास आपके शॉर्टकट के इनपुट को पास करने के लिए उपयुक्त कॉन्टेंट नहीं है। देखें iPhone या iPad पर शॉर्टकट के लिए इनपुट को सीमित करें।