इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

iPhone या iPad पर शॉर्टकट में होम ऑटोमेशन डिलीट करें
ऑटोमैशन की आवश्यकता ख़त्म होने पर आप उसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
होम ऑटोमैशन डिलीट करें
अपने iPhone या iPad पर शॉर्टकट ऐप
में ऑटोमेशन
पर टैप करें।
आप जो ऑटोमैशन डिलीट करना चाहते हैं, उस पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर डिलीट पर टैप करें।
नुस्ख़ा : किसी ऑटोमैशन को तेज़ी से डिलीट करने के लिए, उसे पूरी तरह से बाईं ओर स्वाइप करें।