iOS 18

Apple Pencil Pro के साथ iPad पर शॉर्टकट चलाएँ
यदि आप Apple Pencil Pro के साथ iPad का उपयोग कर रहे हैं, तो आप शॉर्टकट को सक्रिय करने के लिए Apple Pencil Pro को जल्दी से दबा सकते हैं।
शॉर्टकट चलाने के लिए Apple Pencil Pro को कॉन्फ़िगर करें
Apple Pencil Pro वाले iPad पर, सेटिंग्ज़
> Apple Pencil > स्क्वीज़ पर जाएँ।
शॉर्टकट पर टैप करें, फिर शॉर्टकट चुनें।