iPhone या iPad पर शॉर्टकट पूर्णता
शॉर्टकट संपादक में जब कोई शॉर्टकट अपनी क्रिया की शृंखला पूरी करता है, तब इसका आउटपुट कॉन्टेंट क्रियाओं के नीचे एक विंडो में प्रदर्शित होता है। को टैप करके कॉन्टेंट को फ़ुल स्क्रीन में देखें या इसे कहीं भेजने के लिए टैप करें।
नोट : यदि आप शॉर्टकट संपादक के बाहर से शॉर्टकट रन करते हैं, तो आउटपुट का कोई प्रीव्यू दिखाया नहीं जाता है। इसके बजाए, शॉर्टकट ख़ारिज हो जाता है और आप वहीं पहुँच जाते हैं जहाँ से आपने छोड़ा था।
रन हो रहे शॉर्टकट में कभी-कभी कोई एरर या अन्य समस्या आ सकती है। उदाहरण के लिए, वर्तमान वाई-फ़ाई नेटवर्क को प्राप्त करने वाली क्रिया ऐसे नेटवर्क को प्राप्त कर सकती है जो आपका होम नेटवर्क नहीं है। यदि संभावित है कि किसी क्रिया से समस्या आ सकती है, तो आप कोई विशिष्ट स्थिति आने पर शॉर्टकट रोकने के लिए ”यदि” क्रिया के भीतर शॉर्टकट रोकें क्रिया या रोकें और आउटपुट क्रिया उपयोग कर सकते हैं। रोकें क्रियाएँ Swift के रिटर्न
या ब्रेक
कथन के समान होती हैं।
शॉर्टकट रोकें : वर्तमान शॉर्टकट को रोकता है। किसी स्थिति के सही होने पर शॉर्टकट रोकने के लिए किसी क्रिया के भीतर “यदि” क्रिया को रखें।
रोकें और आउटपुट : कई शॉर्टकट अंतिम क्रिया में आउटपुट कॉन्टेंट निर्मित करते हैं। हालाँकि, कुछ शॉर्टकट अंतिम आउटपुट प्रदान नहीं करते हैं। इन शॉर्टकट में, आप शॉर्टकट को रोकने और क्रिया में निर्धारित कॉन्टेंट का आउटपुट लेने के लिए अंतिम क्रिया के रूप में रोकें और आउटपुट क्रिया जोड़ सकते हैं। आप किसी शॉर्टकट को जल्दी रोकने और रोकने का स्पष्टीकरण प्रदान करने के लिए इस क्रिया का उपयोग किसी “यदि” क्रिया के भीतर भी कर सकते हैं। यदि शॉर्टकट किसी अधिक जटिल ऑटोमेशन का कोई एलिमेंट है, तो आप वह कॉन्टेंट निर्मित करने के लिए रोकें और आउटपुट क्रिया का उपयोग कर सकते हैं जिसे ऑटोमेशन में अगले एलिमेंट में आवंटित किया गया है। यदि आप iOS या iPadOS में शेयर मेनू से या macOS में सेवा के रूप में, शॉर्टकट चलाते हैं तो आउटपुट ऐप के पास भेजा जाता है। यदि आप शॉर्टकट ऐप से या ऐप के बाहर (उदाहरण के लिए Dock या मेनू बार से) से शॉर्टकट चलाते हैं और आउटपुट भेजने के लिए कोई जगह नहीं है, तो आप निम्नलिखित में से एक कार्य कर सकते हैं :
प्रतिक्रिया दें : शॉर्टकट उस कॉन्टेंट को प्रदर्शित करता है जिसे आप रोकें और आउटपुट क्रिया में निर्धारित करते हैं।
कुछ नहीं करें : शॉर्टकट समाप्त होता है। कोई अन्य क्रिया नहीं चल रही है।
क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें : कॉन्टेंट को क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया गया।