iPhone या iPad पर शॉर्टकट में समर्थित तकनीकी मानक
शॉर्टकट खासकर अधिक टेक्निकल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टैंडर्ड फ़ॉर्मैट को सपोर्ट करता है, जैसे ISO 8601 और RFC 2822 :
ISO 8601 : तिथि हिस्सा फ़ॉर्मैट
YYYY-MM-DD
का अनुपालन करता है, जो 2017-06-01 के रूप में डिस्प्ले होता है। यदि ISO समय शामिल हो, तो टाइम ज़ोन एकT
डिजिगनेटर के बाद तिथि से संलग्न होता है, जो 2016-06-01T14 :41 :36-08 :00 के रूप में दिखाई पड़ता है।नोट : ISO 8601 फ़ॉर्मैट ख़ास कर तिथियों को क्रम में रखने में सहायक होता है—ISO 8601 तिथियों की एक सूची तब क्रॉनॉलॉजिकल क्रम में दिखाई पड़ती है, जब फ़ाइल्स A-Z से वर्णमाला क्रम में क्रमित होती हैं।
RFC 2822 एक इंटरनेट मेसैज फॉर्मैट तिथि और समय को एक-समान रूप से निरूपित करता है, जो HTTP ईमेल हेडर्स में भी शामिल रहते हैं। RFC 2822 में सप्ताह का लघुकृत दिवस, आंकिक तिथि, तीन-अक्षरीय महीने का लघु रूप, वर्ष, समय तथा टाइम ज़ोन शामिल होते हैं, जो 01 Jun 2016 14:31:46 -0700 के रूप में दिखाई पड़ता है।
नोट : RFC 2282 का इंटरनेट के बाहर विरले ही इस्तेमाल किया जाता है--यदि आपको पता न हो कि यह क्या है--तो इस बात की संभावना है कि आपको इसकी जरूरत नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए https://tools.ietf.org/html/rfc2822 देखें।