
दूसरे ऐप से एक शॉर्टकट लॉन्च करें
आप किसी ऐप से शॉर्टकट रन कर सकते है ताकि उस ऐप को छोड़े बिना सामग्री को प्रोसेस कर सकें। इसके लिए आपको शेयर बटन के माध्यम से और दूसरे ऐप्स से शॉर्टकट को ऐक्सेस योग्य बनाना होगा।
उदाहरण के लिए, किसी दूसरे ऐप में शेयर बटन पर टैप करके, आप Safari में किसी पृष्ठ से सभी इमेज को ग्रैब करने के लिए शॉर्टकट को सक्रिय कर सकते हैं, देखी जानी वाली टेक्स्ट फ़ाइल को रूपांतरित कर सकते हैं और अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में इमेज को संपादित कर सकते हैं।
नोट : शेयर शीट से लॉन्च किए गए शॉर्टकट में उपलब्ध मेमोरी (RAM) सीमित मात्रा में होती है। इसका मतलब है कि ऐसे शॉर्टकट जो अधिक डेटा को संसाधित करता है उसे दूसरे ऐप पर चलाने पर वह अनपेक्षित रूप से बंद हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो अपने शॉर्टकट में Continue Shortcut in App क्रिया शामिल करें जो शॉर्टकट ऐप में खुलती है और जहाँ अधिक मेमोरी उपलब्ध होती है।