Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 13.2 में नया क्या है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या आउटलाइन जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर मूव करें
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Pages में टेक्स्ट में बोल्ड, इटैलिक, रेखांकन या स्ट्राइकथ्रू जोड़ें
उस टेक्स्ट चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं।
टेक्स्ट बॉक्स या टेबल सेल का सभी टेक्स्ट बदलने के लिए टेक्स्ट बॉक्स या टेबल सेल चुनें।
“फ़ॉर्मैटिंग” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
टेक्स्ट यदि टेक्स्ट बॉक्स, टेबल या आकृति में हो, तो सबसे पहले साइडबार के शीर्ष पर “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें, फिर “शैली” बटन पर क्लिक करें।
“फ़ॉन्ट” सेक्शन में एक या अधिक फ़ॉर्मैट बटनों पर क्लिक करें।
किसी विशिष्ट फ़ॉर्मैट को हटाने के लिए उस बटन पर फिर से क्लिक करें।
आपके द्वारा प्रयुक्त किए गए फ़ॉन्ट में यदि अन्य शैलियाँ (जैसे कि हल्का या गाढ़ा) उपलब्ध हैं तो उनमें से एक शैली चुननें के लिए बटनों के ऊपर के पॉपअप मेनू पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : टेक्स्ट पर बोल्ड, इटैलिक, रेखांकन या अन्य वर्ण शैलियाँ त्वरित लागू करने के लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट सेट कर सकते हैं।