Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 13.2 में नया क्या है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या आउटलाइन जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर मूव करें
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Pages में वीडियो और ऑडियो संपादित करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई वीडियो या ऑडियो फ़ाइल एक बार चलती है जब आप "चलाएँ" बटन पर टैप करते हैं। आप इसे लूप में दोहराने के लिए सेट कर सकते हैं, इसकी वॉल्यूम ऐडजस्ट कर सकते हैं और वीडियो या ऑडियो का केवल हिस्सा चलाने के लिए इसे ट्रिम कर सकते हैं। आप वीडियो के लिए वीडियो दर्शाने वाले पृष्ठ पर प्रदर्शित पोस्टर फ़्रेम बदल सकते हैं।
वीडियो या ऑडियो लूपिंग सेट करें
पृष्ठ पर वीडियो या ऑडियो चुनने के लिए क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” या “ऑडियो” टैब पर क्लिक करें।
मीडिया को दोहराने हेतु सेट करने के लिए दोहराएँ पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर इसे चलाने का तरीक़ा चुनें :
निरंतर लूप में चलाएँ : “लूप” चुनें।
आगे और फिर पीछे की ओर चलाएँ : “लूप पीछे और आगे” चुनें।
नोट : रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को आगे और पीछे लूप नहीं किया जा सकता है।
वीडियो या ऑडियो को ट्रिम करें
पृष्ठ पर वीडियो या ऑडियो चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” या “ऑडियो” टैब पर क्लिक करें।
“फ़िल्म संपादित करें” या “ऑडियो संपादित करें” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर “ट्रिम करें” स्लाइडर को ड्रैग करें।
नोट : आप अपने iPhone या iPad के Pages में अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को ट्रिम नहीं कर सकते।
वीडियो के लिए पोस्टर फ़्रेम बदलें
आप वीडियो को दर्शाने के लिए पृष्ठ पर प्रदर्शित फ़्रेम को चुन सकते हैं।
पृष्ठ पर वीडियो चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” टैब पर क्लिक करें।
“फ़िल्म संपादित करें” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर “पोस्टर फ़्रेम” स्लाइडर को ड्रैग करें।
प्लेबैक वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
पृष्ठ पर वीडियो या ऑडियो चुनने के लिए क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “फ़िल्म” या “ऑडियो” टैब पर क्लिक करें।
वॉल्यूम स्लाइडर को ड्रैग करें।
आप अपने द्वारा दस्तावेज़ों में जोड़ी गई फ़िल्मों और इमेज का फ़ॉर्मैट और गुणवत्ता ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Pages सेट कर सकते हैं।