Mac पर Pages में आकृतियों को संयुक्त या अलग करें
एक आकृति को दूसरी आकृति से मिलाकर आपके द्वारा नई आकृति बनाई जा सकती है। उदाहरण के लिए यदि आपको ऐसी आकृति बनानी है जो दिल के जैसी दिखती हो तो आपके द्वारा तीन तरह की आकृतियों का उपयोग किया जा सकता है— एक हीरे जैसी और दो गोलाकार— और सभी को एक आकृति में मिला दें। आपके द्वारा दूसरी आकृतियों में से भी आकृति ली जा सकती है, या दो आकृतियों के बीच की अधिव्याप्त जगह को हटाया जा सकता है।
आप संयुक्त आकृति—ऐसी कोई आकृति जिसमें एकाधिक हिस्से हैं—को इसके घटकों में विभाजित कर सकते हैं जिससे नई आकृतियाँ बनें। संयुक्त आकृति का उदाहरण है कपड़े का जूता (इसकी ऊपरी हिस्सा और तला), कमल (इसकी पत्तियाँ) और ट्रक (इसके पहिये, इसका कैब आदि)। आकृति लाइब्रेरी में कोई संकेत नहीं होता है कि आकृति मिश्रित है, लेकिन अधिकांश मिश्रित आकृति में जटिल रूप होते हैं।
जब आप आकृति को उसके भागों में तोड़ते हैं, तो आप हर भाग को संपादित कर सकते हैं जैसे आप किसी अन्य आकृति को करते हैं। आप उन भागों को नए आकृतियों के रूप में उपयोग कर सकते हैं, उन्हें नए आकृतियों में फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं और जिन्हें आप नहीं चाहते उन्हें डिलीट कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : आप SVG इमेज को अलग-अलग करके उनसे आकृतियाँ बना सकते हैं, फिर उन्हें अन्य आकृतियों की तरह संपादित करके एक दूसरे के साथ मिला सकते हैं। अपने दस्तावेज़ में SVG इमेज जोड़ने के बारे में अधिक जानने के लिए इमेज जोड़ें देखें।
मिश्रित आकृति को भागों में तोड़ना
संयुक्त आकृति चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर फ़ॉर्मैट मेनू से) फ़ॉर्मैट > आकृतियाँ और रेखाएँ > अलग करें चुनें।
सफ़ेद सिलेक्शन हैंडल आकृति के उन हिस्सों में दिखाई देता है जिन्हें संपादित किया जा सकता है।
यदि मेनू में अलग करें मंद है, तो आपके द्वारा चयनित आकृति एक मिश्रित आकृति नहीं है।
SVG इमेज से अलग-अलग आकृतियाँ बनाएँ
SVG इमेज को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर फ़ॉर्मैट मेनू से) फ़ॉर्मैट > आकृतियाँ और रेखाएँ > अलग करें चुनें।
यदि मेनू में “अलग करें” धुँधला है, तो आपके द्वारा चुनी गई इमेज को अलग-अलग नहीं किया जा सकता।
इमेज के चयन को हटाने के लिए उससे दूर क्लिक करें, फिर उस आकृति पर क्लिक करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
सफ़ेद सिलेक्शन हैंडल इमेज के उन हिस्सों पर दिखाई देता है जिन्हें संपादित किया जा सकता है।
नोट : यदि SVG इमेज के अलग-अलग हो जाने पर इन भागों पर चयन हैंडल दिखाई नहीं देते हैं, तो हो सकता है कि आपको सबसे पहले इन भागों के समूह को हटाना पड़े। इमेज पर क्लिक करें, फिर “व्यवस्थित करें” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “व्यवस्थित करें” मेनू से) > “समूह से हटाएँ” चुनें।
नई आकृति बनाने के लिए आकृतियों को जोड़ें
जब आप एक-दूसरे को छूने वाले या ओवरलैप करने वाले दो या उससे अधिक आकार पर क्लिक करते हैं, तो शिफ़्ट की को होल्ड करके रखें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “व्यवस्थित करें” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के सबसे नीचे स्थित “व्यवस्थित” बटन पर क्लिक करें :
एकजुट : चयनित ऑब्जेक्ट को एकल ऑब्जेक्ट में जोड़ता है।
प्रतिच्छेदन : अधिव्याप्त क्षेत्र से आकृतियों को बनाता है।
घटाएँ : किसी आकृति के ऊपर व्याप्त दूसरी आकृति को हटाता है। आवश्यक होने पर उस आकृति को स्टैक के शीर्ष पर मूव करें, जिसे आप निकालना चाहते हैं। ऑब्जेक्ट को लेयर करने के तरीक़े के बारे में अधिक जानने के लिए लेयर, समूह और लॉक ऑब्जेक्ट देखें।
शामिल नहीं करें : ऐसी आकृति बनाएँ जो आकृतियों के बीच अधिव्याप्त क्षेत्र को शामिल नहीं करती है।
आप उसे टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में ऑब्जेक्ट इनलाइन भी रख सकते हैं।