Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 13.2 में नया क्या है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या आउटलाइन जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर मूव करें
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Pages में रूलर का उपयोग करें
Pages, आपके दस्तावेज़ों में आपको टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट के लेआउट में सहायता करने के लिए लंबवत और क्षैतिज रूलर उपलब्ध कराता है। पत्र या रिपोर्ट जैसे शब्द संसाधन दस्तावेज़ों के लिए आपको “Pages सेटिंग्ज़” में लंबवत रूलर को चालू करने की आवश्यकता है। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ के लिए लंबवत रूलर हमेशा उपलब्ध रहता है।
रूलर को अलग-अलग बढ़ोत्तरी (पॉइंट, इंच, सेंटीमीटर) का उपयोग करने या प्रतिशत के रूप में टिक मार्क दिखाने के लिए सेट किया जा सकता है। आप रूलर के बीच में भी 0 (शून्य) रख सकते हैं, जो कि पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ डिज़ाइन करते समय उपयोगी हो सकता है।
शब्द-प्रसंस्करण दस्तावेज़ों के लिए लंबवत रूलर दिखाएँ।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Pages मेनू से) Pages > सेटिंग्ज़ चुनें।
रूलर पर क्लिक करें।
“रूलर दिखाने पर हर बार वर्टिकल रूलर दिखाएँ” के आगे चेकबॉक्स चुनें।
रूलर को दिखाएँ या छिपाएँ
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “रूलर दिखाएँ” (या “रूलर छिपाएँ”)” चुनें।
अपने स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से दृश्य > रूलर दिखाएँ (या रूलर छिपाएँ) चुनें।
रूलर इकाइएँ बदलें
Pages में रूलर के लिए इकाई सेटिंग्ज़ बदलने पर यह सभी दस्तावेज़ों पर लागू हो जाता है। दस्तावेज़ के खुले रहने पर सेटिंग्ज़ को किसी भी समय बदला जा सकता है।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Pages मेनू से) Pages > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर सेटिंग्ज़ विंडो के शीर्ष पर स्थित रूलर पर क्लिक करें।
“रूलर इकाइयाँ” पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, फिर (पॉइंट, सेंटीमीटर या इंच) में से वृद्धि चुनें।
पृष्ठ के रूलर चिह्न को प्रतिशत के रूप में दिखाने के लिए “रूलर इकाइयों को प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित करें” चेकबॉक्स को चुनें।
रूलर के बीच में शून्य को रखें
आप रूलर के बीच में 0 (शून्य) को रख सकते हैं ताकि रूलर इकाइयाँ बाईं और दाईं ओर बढ़ सकें।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Pages मेनू से) Pages > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर सेटिंग्ज़ विंडो के शीर्ष पर स्थित रूलर पर क्लिक करें।
“मूल बिंदु को रूलर के केंद्र में रखें” चेकबॉक्स को चुनें।
नुस्ख़ा : हाशिए और टैब स्टॉप को सेट करने के लिए आप रूलर का भी उपयोग कर सकते हैं और अलाइनमेंट गाइड को रूलर से पृष्ठ पर ड्रैग कर सकते हैं।