Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 13.2 में नया क्या है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या आउटलाइन जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर मूव करें
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Pages में टेबल, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
टेबल, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम संपादित और फिर व्यवस्थित करने के लिए आपको पहले उन्हें चुनना होगा।
नोट : नीचे दिए गए कार्य आपके द्वारा अपने पृष्ठ पर जोड़ा गया टेबल पर लागू होते हैं। ये आपके द्वारा कॉलम में फ़ॉर्मैट किए गए पृष्ठ पर लागू नहीं होते हैं।
टेबल चुनें
कभी-कभी आपको किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने के लिए टेबल पर बस क्लिक करने के बजाय उसे चयनित करना होगा। चयनित करने से यह सुनिश्चित होता है कि टेबल आगे के चरणों के लिए सही स्थिति में है।
पहले यह सुनिश्चित करने के लिए टेबल के बाहर क्लिक करें कि वह अचयनित हो गया है, फिर टेबल को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
सेल चुनें
सेल चुनें : टेबल पर क्लिक करें, फिर एक बार सेल पर क्लिक करें।
सटे हुए सेल की रेंज चुनें : टेबल पर क्लिक करें, एक बार सेल पर क्लिक करें, फिर सफ़ेद रंग के डॉट को सटे हुए सेल की रेंज पर किसी भी दिशा में ड्रैग करें।
यदि पीले डॉट को ड्रैग किया जाता है तो ड्रैग किए जा रहे पंक्तियों पर सेल कॉन्टेंट की कॉपी बन जाती है। यदि दुर्घटनावश आपसे ऐसा हो जाता है तो पीले डॉट को इसकी मूल स्थिति पर वापस ड्रैग कर दें या पूर्ववत क्रिया के लिए कीबोर्ड पर कमांड‑Z दबाएँ।
गैर-सटे हुए सेल चुनें टेबल पर क्लिक करें, एक बार सेल पर क्लिक करें, फिर किसी भी अन्य सेल को कमांड दबाकर क्लिक करें।
पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
टेबल पर क्लिक करें।
कॉलम के ऊपर अक्षर और पंक्तियों के बाईं ओर संख्याएँ दिखाई देती हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एकल पंक्ति या कॉलम को चुनें : पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर क्लिक करें।
एकाधिक सन्निकट पंक्तियों या कॉलम को चुनें : पहली पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर क्लिक करें, फिर सफ़ेद रंग के वर्ग को सटी हुईं पंक्तियों या कॉलम पर ड्रैग करें।
गैर सटी हुई पंक्तियों या कॉलम को चुनें : किसी भी पंक्ति संख्या या कॉलम वर्ण पर कमांड-क्लिक करें।