टेक्स्ट चुनें

यदि टेक्स्ट किसी टेबल सेल में है, तो टेक्स्ट चुनने से पहले आपको सेल पर क्लिक करना होगा।

  • एक या एक से अधिक वर्ण चुनें : पहले वर्ण के सामने क्लिक करें और जिस वर्ण तक आप चुनना चाहते हैं, वहाँ तक ड्रैग करें।

  • शब्द चुनें : शब्द पर डबल-क्लिक करें।

  • अनुच्छेद चुनें : अनुच्छेद पर ट्रिपल-क्लिक करें।

  • सूची में कोई आइटम चुनें : इसके बुलेट, संख्या या अक्षर पर टैप करें।

  • टेक्स्ट की रेंज को चुनें : पहले वर्ण के सामने क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर शिफ़्ट की को दबाकर रखें और उस टेक्स्ट के अंत में क्लिक करें, जिसे आप चुनना चाहते हैं। आप केवल कुछ वर्णों को चुन सकते हैं या कई अनुच्छेदों अथवा पृष्ठों पर बड़ी मात्रा में टेक्स्ट को चुन सकते हैं।

नोट : यदि आप प्लेसहोल्डर टेक्स्ट पर क्लिक करते हैं, तो टेक्स्ट का पूरा ब्लॉक चुना जाता है।