Mac पर Numbers में सेल कॉन्टेंट कॉपी करें, मूव करें या डिलीट करें
सेल कॉन्टेंट कॉपी करें या मूव करें
जब सेल को कॉपी किया जाता है या सेल के डेटा को टेबल में नए स्थान पर मूव करते हैं, तो इसके डेटा फ़ॉर्मैट, भरण, बॉर्डर और टिप्पणियाँ सहित सेल के प्रॉपर्टी भी कॉपी हो जाते हैं या मूव किए जाते हैं।
वांछित सेल को कॉपी या मूव करने के लिए उन्हें चुनें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
डेटा मूव करें : सेल चुनने के बाद उन सेल पर क्लिक करके तब तक होल्ड करें, जब तक वे टेबल से ऊपर उठती हुई दिखाई न दें, फिर उन्हें टेबल में किसी दूसरे स्थान पर ड्रैग करें। मौजूदा डेटा नए डेटा द्वारा बदल दिया जाता है।
पहले से मौजूद कॉन्टेंट को पेस्ट और अधिलेखित करें : (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से) “संपादित करें” > “कॉपी करें” चुनें। शीर्ष पर बाईं ओर के उस सेल को चुनें, जहाँ आप डेटा पेस्ट करना चाहते हैं (या अपने द्वारा पेस्ट किए जाने वाले सेल के समान आयामों वाले क्षेत्र को चुनें), फिर “संपादित करें” > “पेस्ट करें” चुनें।
यदि आपकी डेटा रेंज में फ़ॉर्मूला शामिल हैं, लेकिन आप केवल परिणामों को पेस्ट करना चाहते हैं, तो “फ़ॉर्मूला परिणाम पेस्ट करें” चुनें।
बिना अधिलेखित किए पेस्ट करें : “संपादित करें” > “कॉपी करें” चुनें, गंतव्य सेल चुनें, फिर (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “"डालें"” मेनू से) डालें > कॉपी की गई पंक्तियाँ या डालें > कॉपी किए गए कॉलम चुनें। कॉपी किए गए सेल के लिए नई पंक्तियाँ या कॉलम जोड़े गए हैं।
सेल की शैली को पेस्ट करें : (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट” मेनू से) फ़ॉर्मैट > “शैली कॉपी करें” चुनें, शैली कॉपी करने के लिए वांछित सेल चुनें, फिर फ़ॉर्मैट > “शैली पेस्ट करें” चुनें।
शैली बिना के सेल कॉन्टेंट पेस्ट करें : “संपादित करें” > “कॉपी करें” चुनें, वांछित जगह पर पेस्ट करने के लिए सेल चुनें, फिर संपादित करें > “शैली पेस्ट करें और मिलाएँ” चुनें। पेस्ट किए सेल, नए स्थान का फ़ॉर्मैट ग्रहण कर लेते हैं।
नया टेबल बनाने के लिए से मौजूद टेबल के बाहर पेस्ट करें : टेबल के बाहर के सेल ड्रैग करें। पेस्ट किए गए सेल से नया टेबल बनाया जाता है।
यदि आप छिप हुए डेटा (छिपे या फिल्टर किए गए) वाले सेल की रेंज को कॉपी करते हैं तो छिपा हुआ डेटा भी कॉपी हो जाता है। यदि आप छिपे हुए सेल से मिलान करती व्यवस्था वाले सेल की रेंज पर पेस्ट करते हैं तो छिपा हुआ डेटा भी पेस्ट हो जाता है। अन्यथा, छिपा हुआ कॉन्टेंट पेस्ट नहीं किया जाता।
सेल से कॉन्टेंट साफ़ करें
सेल की वह रेंज चुनें जिसे आप साफ़ करना चाहते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
कॉन्टेंट हटाएँ किंतु सेल के डेटा फ़ॉर्मैट, टेक्स्ट शैली और सेल शैली को संरक्षित रखें : “डिलीट” दबाएँ।
सभी डेटा, फ़ॉर्मैट और शैलीकरण हटाएँ : (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से) संपादित करें > “सभी साफ़ करें” चुनें।
नुस्ख़ा : यदि सेल में टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट हैं, तो आप टेक्स्ट डिलीट किए बिना केवल ऑब्जेक्ट डिलीट कर सकते हैं।