Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Numbers 14.1 में नया क्या है
-
- Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- स्प्रेडशीट को मूव करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Numbers में स्प्रेडशीट ढूँढें
आप हाल ही में Numbers के अंदर खोली गईं स्प्रेडशीट को खोज सकते हैं या किसी स्प्रेडशीट को शीर्षक या उसके कॉन्टेंट (जिसमें टेक्स्ट, लेखक का नाम, मीडिया फ़ाइल के नाम, वीडियो और इमेज वर्णन, टिप्पणियाँ, इत्यादि शामिल हैं) के अनुसार खोजने के लिए Spotlight का उपयोग कर सकते हैं। Spotlight आपके Mac और ईमेल अनुलग्नकों में खोजता है।
स्प्रेडशीट ढूँढें
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
हाल ही में खोली गई स्प्रेडशीट ढूँढें : Numbers में फ़ाइल > “नवीनतम खोलें” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ाइल” मेनू से) चुनें, फिर स्प्रेडशीट चुनें। Numbers आपके द्वारा खोले गए पिछले दस स्प्रेडशीट दिखाता है।
दस्तावेज़ को उसके शीर्षक या कॉन्टेंट के अनुसार ढूँढें : अपनी स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में मौजूद मेनू बार में Spotlight आइकॉन पर क्लिक करें, फिर आप जो ढूँढ रहे हैं, उसे खोज फ़ील्ड में टाइप करें—आपके टाइप करने के साथ-साथ परिणाम दिखाई देंगे। खोज परिणामों में स्प्रेडशीट को खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
अपने Mac पर स्प्रेडशीट के स्थान को देखने के लिए उस फ़ाइल को चुनें, फिर कमांड की को दबाए रखें।
आपके कंप्यूटर में स्प्रेडशीट कहाँ पर है, वह पथ देखने के लिए स्प्रेडशीट पर क्लिक करें, फिर “कमांड” की को दबाएँ। स्प्रेडशीट खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।