![](https://help.apple.com/assets/5ED5629F0946229E5005599D/5ED562A90946229E500559D5/hi_IN/f712c0a52357b1b6e1eecd8a29c23cff.png)
Mac पर Numbers में इमेज संपादित करें
आप अपनी स्प्रेडशीट में तस्वीर या ग्राफ़िक जोड़ने के बाद इसे क्रॉप कर सकते हैं, अवांछित हिस्से हटा सकते हैं और इसकी पृष्ठभूमि और एक्सपोज़र में एडजस्टमेंट कर सकते हैं।
तस्वीर मास्क (क्रॉप) करें
आप इमेज फ़ाइल को संशोधित किए बिना उसके अवांछित भागों को छिपा सकते हैं।
इमेज पर डबल-क्लिक करें।
मास्क नियंत्रण दिखाई देगा। डिफ़ॉल्ट मास्क का आकार आपकी इमेज जितना ही है।
नुस्ख़ा : Force Touch ट्रैकपेड वाले Mac पर मास्क नियंत्रण प्रदर्शित करने के लिए इमेज को दृढ़ता से दबाएँ (ट्रैकपेड को तब तक जोर से दबाए रखें जब तक आपको एक गहरा क्लिक महसूस न हो)।
जिन भागों को आप दृश्यमान रखना चाहते हैं उन्हें फ़्रेम में लेने के लिए नियंत्रणों का उपयोग करें।
“पूर्ण” पर क्लिक करें।
इमेज को आकृति से मास्क करने के लिए इमेज चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, “फ़ॉर्मैट करें” > “छवि” > “आकृति से मास्क करें” चुनें, फिर आकृति चुनें। आकृति के आयाम ऐडजस्ट करने के लिए हैंडल को उसके ऊपर ड्रैग करें।
तस्वीर से पृष्ठभूमि और अन्य तत्वों को हटाएँ
इमेज के भागों को पारदर्शी बनाने के लिए इंस्टेंट अल्फ़ा टूल का उपयोग करें। इमेज की अवांछित पृष्ठभूमि और रंग को हटाने के लिए यह विशेषता उपयोगी है।
इमेज चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें”
साइडबार में साइडबार के शीर्ष पर स्थित इमेज टैब पर क्लिक करें।
इंस्टेंट अल्फ़ा पर क्लिक करें।
इमेज पर जिस रंग को आप हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, फिर आराम से उस पर ड्रैग करें।
जैसे ही आप ड्रैग करेंगे चयन उसी तरह के रंगों का उपयोग करने वाले क्षेत्रों में शामिल होने के लिए बढ़ता है। एकाधिक रंगों को हटाने के लिए कई बार क्लिक और ड्रैग करें।
रंगों के सभी उदाहरण हटाएँ (तस्वीर के दूसरे भागों में से भी) : ड्रैग करते हुए ऑप्शन कुंजी को दबाकर रखें।
छवि में दोबारा रंग जोड़ें : ड्रैग करते हुए शिफ़्ट कुंजी को दबाकर रखें।
“पूर्ण” पर क्लिक करें या आपके सभी परिवर्तनों को पूर्ववत करने के लिए “रीसेट करें” पर क्लिक करें और छवि को उसकी मूल स्थिति पर पुनर्स्थापित करें।
एक्सपोज़र, संतृप्तता और अन्य इमेज सेटिंग्ज़ को ऐडजस्ट करें।
इमेज चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें”
साइडबार में साइडबार के शीर्ष पर स्थित इमेज टैब पर क्लिक करें।
एडजस्टमेंट के लिए नियंत्रणों का उपयोग करें :
एक्सपोज़र : इमेज के संपूर्ण उजलेपन और गहरेपन को बदलता है।
सैचुरेशन : इमेज में रंगों की रंगत को बदलता है। दाईं ओर ड्रैग करने से रंग और ज़्यादा खिलते हैं या जीवंत नज़र आते हैं।
बढ़ाएँ : पूरे हिस्टोग्राम में लाल, हरे और नीले टोन को फैला कर इमेज को ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट कर देता है।
छवि के हिस्टोग्राम को देखने के लिए और कॉन्ट्रास्ट, चिह्नांकन, छाया, तीक्ष्णता, डि-नॉइज़, तापमान और टिंट जैसी अधिक उन्नत विशेषताओं को ऐडजस्ट करने के लिए
पर क्लिक करें।
आप एक अलग विंडो में “इमेज नियंत्रण ऐडजस्ट करें” को खोल सकते हैं जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से) दृश्य > इमेज ऐडजस्ट करें दिखाएँ, चुनें।
इमेज की मूल सेटिंग्ज़ को फिर से स्थापित करने के लिए, “रीसेट करें” पर क्लिक करें, या “इमेज ऐडजस्ट करें” विंडो में “इमेज रीसेट करें” पर क्लिक करें।
अनेक इमेज के साथ एक साथ काम करने के लिए इमेज पर क्लिक करते समय “शिफ़्ट” कुंजी नीचे दबाए रखें।
नुस्ख़ा : आप टूलबार में भी ये बटन जोड़ें कर सकते हैं : इमेज ऐडजस्ट करें, इंस्टेंट अल्फ़ा और मास्क।