Mac पर Numbers में सेल, पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
तालिकाएँ, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम संशोधित करने के लिए आपको पहले उन्हें चुनना होगा।
तालिका चुनें
कभी-कभी आपको तालिका पर बस क्लिक करने के बजाय उसका चयन करना होगा। चयनित करने से यह सुनिश्चित होता है कि तालिका आगे के चरणों के लिए सही स्थिति में है।
तालिका पर क्लिक करें, फिर उसके सबसे ऊपरी बाएँ कोने में पर क्लिक करें; चुने जाने के बाद तालिका के सिरों पर तीन सफ़ेद वर्ग दिखाई देते हैं।
सेल का चयन करें
सेल चुनें : क्लिक करें।
सेल के कॉन्टेंट जोड़ने या संपादित करने के लिए उसका चयन करें : उस पर डबल-क्लिक करें।
सेलों की श्रेणी का चयन करें : सेल को क्लिक करें, फिर सफ़ेद डॉट को किसी भी दिशा में उस रेंज तक चुनने के लिए ड्रैग करें जहाँ तक आप चाहते हैं।
यदि पीले डॉट को ड्रैग किया जाता है, तो ड्रैग किए जा रहे पंक्तियों पर सेल कॉन्टेंट की कॉपी बन जाती है। यदि दुर्घटनावश आपसे ऐसा हो जाता है, तो पीले डॉट को इसकी मूल स्थिति पर वापस ड्रैग कर दें या पूर्ववत क्रिया के लिए कीबोर्ड पर कमांड‑Z दबाएँ।
गैर-सटे हुए सेल का चयन करें सेल पर क्लिक करें, फिर अन्य सेल पर कमांड दबाकर क्लिक करें।
जब आप तालिका सेल का चयन करते हैं, तो Numbers विंडो के नीचे “स्मार्ट सेल दृश्य” दिखाई देता है। “स्मार्ट सेल दृश्य” आपको चुने गए सेल का वास्तविक मान दिखाता है (उदाहरण के लिए, “3 अप्रैल, 2014 12:00 पू”) या सेल का फ़ॉर्मैट किया गया मान दिखाता है जब आप उसे संपादित कर रहे होते हैं (उदाहरण के लिए “4/3”)।
यदि चयनित सेल में सूत्र सेट किया हुआ है, तो “स्मार्ट सेल दृश्य” आपको सूत्र दिखाता है। यदि आप सूत्र को संपादित करते हैं, तो “स्मार्ट सेल दृश्य” आपको सूत्र परिणाम दिखाता है।
आप “स्मार्ट सेल दृश्य” में सेल के त्वरित परिकलन को देखने के लिए उनकी रेंज का भी चयन कर सकते हैं जैसे योग, औसत, न्यूनतम मान, अधिकतम मान।
पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
तालिका पर क्लिक करें।
कॉलम के ऊपर अक्षर और पंक्तियों के बाईं ओर संख्याएँ दिखाई देती हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एकल पंक्ति या स्तंभ का चयन करें : पंक्ति या स्तंभ की संख्या या अक्षर पर क्लिक करें।
एकाधिक पंक्ति या स्तंभों का चयन करें : सन्निकट पंक्तियों या स्तंभों का चयन करने के लिए पहली पंक्ति या पहले स्तंभ के लिए संख्या या अक्षर पर क्लिक करें, फिर वांछित पंक्तियों और स्तंभों को शामिल करने के लिए सफेद डॉट को ड्रैग करें।
ग़ैर सटी हुई पंक्तियों या कॉलम का चयन करें : किसी भी पंक्ति संख्या या स्तंभ वर्ण पर कमांड-क्लिक करें।