Numbers
Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट की पृष्ठभूमि बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
- स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण पुनर्स्थापित करें
- स्प्रेडशीट को स्थानांतरित करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Numbers में टेक्स्ट को सेल में फ़िट करने के लिए उसे सेल में रैप करें
यदि टेक्स्ट को एक पंक्ति में प्रदर्शित करने जितना सेल चौड़ा नहीं है, तो आप टेक्स्ट को समेट सकते हैं ताकि वह सेल की एकाधिक पंक्तियों में दिखाई दें।
टेक्स्ट को एकल सेल में रैप करें या अनरैप करें : तालिका पर क्लिक करें, सेल पर कंट्रोल दबाकर क्लिक करें, फिर शॉर्टकट मेनू से “टेक्स्ट रैप करें” चुनें। टेक्स्ट को समेटने की प्रक्रिया के चालू होने पर एक चेकमार्क दिखाई देता है। टेक्स्ट को अनरैप करने के लिए “टेक्स्ट को रैप करें” का चयन हटाएँ।
पंक्ति, कॉलम या संपूर्ण तालिका के लिए टेक्स्ट रैप करें या अनरैप करें : पंक्ति या स्तंभ का चयन करें या तालिका का चयन करें। “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें, फिर साइडबार के शीर्ष के पास स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें। “टेक्स्ट को सेल में रैप करें” चेकबॉक्स को चयनित या अचयनित करें।
इसे भी देखेंMac पर Numbers में टेक्स्ट और संख्या दर्ज करें
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.