Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Numbers 14.1 में नया क्या है
-
- Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- स्प्रेडशीट को मूव करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Numbers में ड्रॉइंग ऐनिमेट करें, शेयर करें या सहेजें
आप iPhone और iPad पर Numbers स्प्रेडशीट में ड्रॉ कर सकते हैं। यदि आप Mac के लिए Numbers में बाद में स्प्रेडशीट खोलते हैं, तो आप ड्राइंग को एनिमेट कर सकते हैं, इसे शेयर कर सकते हैं या इमेज या फ़िल्म फ़ाइल के रूप में इसे तस्वीर में सहेज सकते हैं।
किसी ड्रॉइंग को एनिमेट करें
आप ड्राइंग को एनिमेट कर सकते हैं ताकि यह आपकी स्प्रेडशीट में बनाई गई प्रतीत हो।
क्लिक करके वांछित ड्राइंग चुनें जिसे आप एनिमेट करना चाहते हैं।
फ़ॉर्मैट साइडबार में “ड्राइंग” टैब पर क्लिक करें, फिर “ड्राइंग को एनिमेट करें” चेकबॉक्स चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एडजस्ट करें कि एनिमेशन कितने समय तक चले : अवधि स्लाइडर को ड्रैग करें।
एनिमेशन को लूप में दोहराएँ : “लूप” चेकबॉक्स को चुनें।
एनिमेशन का प्रीव्यू देखें : चलाएँ पर क्लिक करें।
अपनी स्प्रेडशीट में एनिमेशन चलाने के लिए ड्राइंग चुनें, फिर “ड्राइंग चलाएँ” पर क्लिक करें।
ड्राइंग विवरण जोड़ें
आप अपनी स्प्रेडशीट में किसी भी ड्राइंग में विवरण जोड़ सकते हैं। ड्राइंग विवरण को सहायक तकनीक (उदाहरण के लिए, VoiceOver) द्वारा रीड किया जाता है जब कोई व्यक्ति आपकी स्प्रेडशीट को ऐक्सेस करने के लिए उस तकनीक का उपयोग करता है। ड्राइंग विवरण आपकी स्प्रेडशीट में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
ड्रॉइंग चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “ड्रॉइंग” टैब पर क्लिक करें।
विवरण टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें, फिर अपना टेक्स्ट दर्ज करें।
यदि आप अपनी स्प्रेडशीट को PDF के रूप में एक्सपोर्ट करते हैं, तो इसके बावजूद भी सहायक तकनीक द्वारा ड्राइंग विवरण पढ़े जाने योग्य होते हैं। Mac पर Numbers में अन्य फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।
इमेज या वीडियो में विवरण जोड़ने के लिए इमेज विवरण जोड़ें या वीडियो विवरण जोड़ें देखें।
किसी ड्रॉइंग को शेयर करें या सहेजें
आप किसी भी ड्राइंग को इमेज के रूप में शेयर कर सकते हैं या सहेज सकता है और किसी एनिमेटेड ड्राइंग को वीडियो के रूप में भी सहेज सकते हैं।
स्प्रेडशीट में ड्राइंग को कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “शेयर करें” चुनें।
यदि ड्रॉइंग को एनिमेट किया गया है तो इमेज के रूप में शेयर करें या फ़िल्म के रूप में शेयर करें को चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
शेयर करता है : ड्रॉइंग भेजने की विधि चुनें।
सहेजें : तस्वीर ऐप में जोड़ें को चुनें।