
iPhone पर Numbers में दो दिशा वाले टेक्स्ट का उपयोग करें
Numbers में सेल के अंतर्गत दो दिशा वाला टेक्स्ट समर्थित है, इसलिए एक ही स्प्रेडशीट में आपके कुछ सेल का टेक्स्ट बाएँ से दाएँ लिखा गया (जैसे अंग्रेज़ी या चीनी) तथा कुछ का दाएँ से बाएँ लिखा गया (जैसे अरबी या हिब्रू) हो सकता है। आप टेबल या शीट और इस पर मौजूद सभी चीज़ों की दिशा को पलट सकते हैं।
नोट : सेल के टेक्स्ट, शीट या संपूर्ण टेबल की दिशा को बदलने के लिए आपका डिवाइस उन इनपुट सोर्स के लिए सेटअप होना चाहिए जो विभिन्न टेक्स्ट दिशाओं का उपयोग करते हैं, उदाहरण के लिए हिब्रू जैसी दाएँ से बाएँ लिखी जाने वाली भाषा के लिए एक कीबोर्ड और अंग्रेज़ी जैसी बाएँ से दाएँ लिखी जाने वाली भाषा टाइप करने के लिए और दूसरा कीबोर्ड। बाएँ से दाएँ कीबोर्ड जोड़ते समय यदि Numbers खुला है, तो आपको Numbers को रीस्टार्ट करना होगा जिससे आप दो दिशा वाले नियंत्रण देख सकें। अन्य भाषा के लिए कीबोर्ड या अन्य इनपुट सोर्स सेटअप करें। देखें।
टेबल सेल में टेक्स्ट की डिफ़ॉल्ट दिशा वर्तमान कीबोर्ड पर आधारित होती है। (आप “सेटिंग्ज़” > “सामान्य” > “कीबोर्ड” में अपना कीबोर्ड बदल सकते हैं।)
सेल में टेक्स्ट की दिशा बदलें
सेल में टेक्स्ट की दिशा को बदला जा सकता है।
- अपने iPhone पर Numbers ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- स्प्रेडशीट खोलें, फिर ऑब्जेक्ट चुनने के लिए इस पर टैप करें। 
 पर टैप करें, फिर “सेल” पर टैप करें। पर टैप करें, फिर “सेल” पर टैप करें।
 पर टैप करें। पर टैप करें।
टेबल या शीट की दिशा को पलटें
यदि आप टेबल की दिशा पलटते हैं, तो हेडर पंक्तियाँ दूसरी ओर आ जाती हैं और कॉलम क्रम पलट जाता है। यदि आप किसी शीट को पलटते हैं, तो शीट पर सभी टेबल के साथ-साथ शीट पर सभी ऑब्जेक्ट की सापेक्ष स्थिति भी पलट जाती है।
- अपने iPhone पर Numbers ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- स्प्रेडशीट खोलें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें : - टेबल की दिशा बदलें : टेबल चुनें टेबल एक्शन पर टैप करें, फिर “टेबल की दिशा पलटें” पर टैप करें। 
- शीट की दिशा बदलें : शीट के शीर्षक पर टैप करें (डिफ़ॉल्ट रूप से शीट 1), फिर शीट की दिशा बदलें पर टैप करें। 
 
टेबल की दिशा बदलने पर सेल अलाइनमेंट निम्नलिखित रूप से प्रभावित होता है :
- ऑटोमैटिकली अलाइनमेंट (डिफ़ॉल्ट सेटिंग्ज़) पर सेट टेक्स्ट सेल के टेक्स्ट अलाइनमेंट को बदलें। 
- ऑटोमैटिकली अलाइनमेंट (डिफ़ॉल्ट सेटिंग्ज़) पर सेट संख्या सेल के संख्या अलाइनमेंट को नहीं बदलें। (संख्याएँ हमेशा दाईं ओर अलाइन होने के लिए ऑटोमैटिकली अलाइन होती हैं।) 
- यदि सेल का अलाइनमेंट; दायाँ, बायाँ या केंद्र में है, तो यह उस अलाइनमेंट को बनाए रखता है। 
- यदि सेल का अलाइनमेंट ऐडजस्ट है तो आंशिक पंक्ति परिवर्तन के लिए बीच का अंतर दाईं ओर से बाईं ओर हो जाता है।