Mac पर अन्य ऐप्स में मेल में मौजूद सूचना का इस्तेमाल करें
जब आप ईमेल संदेश प्राप्त करते हैं, जिनमें आमंत्रण, तिथियाँ, समय, पते, फ़ोन नंबर तथा अन्य प्रकार की जानकारियाँ हों, तो आप कैलेंडर तथा संपर्क ऐप्स में आसानी से जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैलेंडर
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
Siri सुझाव वाले संदेश चुनें।
सुझाए गए इवेंट देखने के लिए “जोड़ें” पर क्लिक करें (आप विवरण पर क्लिक कर इवेंट कस्टमाइज़ कर सकते हैं)।
निम्न में से एक कार्य करें :
सुझाव स्वीकार करें : कैलेंडर में जोड़ें पर क्लिक करें।
सुझाव अस्वीकार करें : पर या नज़रअंदाज़ करें पर क्लिक करें।
किसी Exchange खाते के लिए, ईमेल के सबसे ऊपर बैनर में दिए बटनों का इस्तेमाल कर ईवेंट्स जोड़ें। स्वीकार, अस्वीकार, शायद या ठीक पर क्लिक करें (रद्द किए गए इवेंट के लिए)। आपका जवाब कार्यक्रम ऐडमिनिस्ट्रेटर को भेजा गया है और सर्वर के साथ सिंक होते समय Exchange सर्वर व कैलेंडर पर मौजूद आपका कैलेंडर अपडेट किया गया है।
संपर्क में लोगों को जोड़ें
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
Siri सुझाव वाले संदेश चुनें।
निम्न में से एक कार्य करें :
सुझाव स्वीकार करें : जोड़ें पर क्लिक करें (प्रस्तावित सूचना को संपर्क में जोड़ने से पहले आप उनकी समीक्षा कर सकते हैं)।
सुझाव अस्वीकार करें : पर क्लिक करें।
किसी व्यक्ति को कॉन्टैक्ट्स में जोड़ने के लिए अन्य तीव्र तरीक़े भी हैं :
आप जो ईमेल प्राप्त करते हैं, उसमें स्मार्ट पते के ऊपर पॉइंटर मूव करें, दिखाई पड़ने वाले ऐरो पर क्लिक करें, फिर “संपर्क में जोड़ें” चुनें।
संदेश सूची में, संदेश चुनें, तब संदेश > प्रेषक को संपर्क में जोड़ें चुनें।
मेल में Siri सुझाव दिखाना बंद करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Siri और Spotlight पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
Siri सुझाव और गोपनीयता बटन पर क्लिक करें, फिर बाईं ओर सूची में मेल पर क्लिक करें।
ऐप्लिकेशन में “Siri सुझाव दिखाएँ” को बंद करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
जब तक बाह्यरेखा दिखाई नहीं देती तब तक पॉइंटर को तिथि, समय, फ़ोन नंबर, ईमेल पते या स्ट्रीट पते पर पॉइंटर ले जाकर आप कैलेंडर और संपर्कों में इवेंट और जानकारी जोड़ सकते हैं, फिर कोई ऐक्शन करने के लिए ऐरो पर क्लिक करें।