
Mac पर मेल में टैब का उपयोग करें
अलग-अलग मेलबॉक्स या ईमेल के बीच आसानी से स्विच करने के लिए, अाप मेल व्यूअर विंडो में एकाधिक टैब खोल सकते हैं।
अपने Mac पर Mail ऐप
पर जाएँ।
इनमें से कोई एक काम करें :
मेल विंडो में एक नया टैब खोलें : शिफ़्ट की को दबाए रखें, फिर फ़ाइल > नया व्यूअर टैब चुनें। या दृश्य > टूल बार दिखाएँ चुनें, फिर
पर क्लिक करें।
सभी टैब दिखाएँ : अपने सभी खुले टैब के थंबनेल प्रदर्शित करने के लिए दृश्य > “सभी टैब दिखाएँ” चुनें। टैब ओवरव्यू में, मेल विंडो में कोई नया टैब खोलने के लिए, टैब पर क्लिक करें या
पर क्लिक करें। वर्तमान टैब पर लौटने के लिए, देखें > टैब ओवरव्यू से बाहर निकलें चुनें।
टैब के बीच आएँ-जाएँ : अगले या पिछले टैब पर जाने के लिए, टैब पर क्लिक करें या कंट्रोल-टैब या कंट्रोल-शिफ़्ट-टैब दबाएँ।
फिर से क्रमबद्ध करें टैब : टैब को बाएँ या दाएँ ड्रैग करें।
टैब चुनें : पॉइंटर को टैब पर ले जाएँ और फिर
पर क्लिक करें।
अन्य सभी टैब बंद करें : पॉइंटर को उस टैब के ऊपर मूव करें जिसे आप खुला रखना चाहते हैं, फिर
पर ऑप्शन-क्लिक करें।
आप जब मेल की फ़ुल स्क्रीन का उपयोग करते हैं, तब टैब में भी काम कर सकते हैं।