इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर मेल में मौजूद मेलिंग सूचियाँ अनसब्सक्राइब करें
जब आप किसी शॉपिंग वेबसाइट जैसी किसी मेलिंग सूची से ईमेल संदेश प्राप्त करते हैं, तो मेल में सीधे तौर पर सूची से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
किसी मेलिंग सूची से प्राप्त संदेश चुनें।
संदेश हेडर के नीचे स्थित बैनर यह बताता है कि यह संदेश मेलिंग सूची से मिला है।
बैनर में, अनसब्सक्राइब पर क्लिक करें, फिर दिखाई देने वाले अलर्ट में ठीक पर क्लिक करें।
बैनर ईमेल से ग़ायब हो जाता है क्योंकि मेल आपको मेलिंग सूची से अनसब्सक्राइब कर देता है।
यदि आप दोबारा मेलिंग सूची से ईमेल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको प्रेषक के साथ प्रत्यक्ष रूप से दोबारा सब्सक्राइब करना होगा।
इसे भी देखेंMac पर मेल में प्रेषकों को ब्लॉक या अनब्लॉक करें