Mac पर मेल में मेल एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें
App Store से डाउनलोड किए गए ऐप्स में अलग-अलग प्रकार के वे मेल एक्सटेंशन शामिल हो सकते हैं जो आपके Mac पर मेल का उपयोग करते हुए ईमेल संदेशों को भेजने और पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप मेल सेटिंग्ज़ में मेल एक्सटेंशन का प्रबंध कर सकते हैं—उन्हें चालू या बंद करें या उन्हें अनइंस्टॉल करें।
मेल एक्सटेंशन के प्रकार
ऐप्स मेल ऐप के लिए लिखें, क्रिया, कॉन्टेंट ब्लॉकर या सुरक्षा एक्सटेंशन प्रदान कर सकते हैं।
लिखें एक्सटेंशन आपको संदेश लिखने में मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए, दर्ज करने के दौरान प्राप्तकर्ता के ईमेल की पुष्टि करें या कुछ संदेशों में शीर्षक जोड़ें। यदि किसी एक्सटेंशन का आइकॉन “लिखें” विंडो टूलबार में उपलब्ध नहीं होता है, तो आप उसे जोड़ने के लिए टूलबार को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
क्रिया एक्सटेंशन से आपको अपना इनबॉक्स प्रबंधित करने में सहायता मिल सकती है। उदाहरण के लिए, कुछ संदेशों को फ़्लैग करें या उन्हें किसी अन्य मेलबॉक्स में मूव करें, जैसे कि जंक या आर्काइव मेलबॉक्स। यदि कोई एक्सटेंशन किसी संदेश पर कोई क्रिया करता है, तो एक्टेंशन आइकॉन संदेश हेडर में दिखाई देता है।
कॉन्टेंट ब्लॉकर एक्सटेंशन गोपनीयता की सुरक्षा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप संदेश पढ़ते हैं और अपनी मेल ऐक्टिविटी के बारे में प्रेषकों को बताते हैं, तो रिमोट कॉन्टेंट (जैसे इमेज) को लोड होने से रोकते हैं।
सुरक्षा एक्सटेंशन संदेशों को एंक्रिप्ट, डिक्रिप्ट और उन पर सिग्नेचर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। यदि एक्सटेंशन में जानकारी है, तो उसे एन्क्रिप्ट करने या आपके द्वार लिखे जाने वाले संदेश पर साइन करने की ज़रूरत है, उसके बाद एन्क्रिप्ट किया गया आइकॉन (बंद काम) या साइन किया गया आइकॉन (चेकमार्क) संदेश हेडर में दिखाई देता है।
किसी एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद, आपको उसका इस्तेमाल करने से पहले मेल में एक्सटेंशन सेटिंग्ज़ में उसे चालू करना चाहिए।
मेल एक्सटेंशन प्रबंधित करें
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर एक्सटेंशन पर क्लिक करें।
अपने Mac पर उपलब्ध मेल एक्सटेंशन की सूची में, इनमें से कोई एक काम करें :
एक्सटेंशन को चालू या बंद करें : एक्सटेंशन चेकबॉक्स चयनित या चयनित करें।
एक्सटेंशन हटाएँ : एक्सटेंशन चुनें, अनइंस्टॉल पर क्लिक करें। या एक्सटेंशन वाले ऐप को डिलीट करें।
एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल करने और उन्हें चालू या बंद करने का प्रभाव तुरंत पड़ता है।
मेल एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
मेल व्यूअर या लिखें विंडो के टूलबार में एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
यदि ऐसा लगता है कि एक्सटेंशन काम नहीं कर रहा है, तो यह सुनिश्चित करें कि आपने उसे मेल में एक्सटेंशन सेटिंग्ज़ में चालू किया है। यदि किसी एक्सटेंशन का आइकॉन टूलबार में उपलब्ध नहीं होता है, तो आप उसे जोड़ने के लिए टूलबार को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
यदि संदेश हेडर में दिखाई देता है, तो आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक्सटेंशन उस संदेश पर क्रिया करता है।