
Mac पर मेल में डिलीट किए गए ईमेल देखें
मेल सेटिंग में आप विकल्प कैसे सेट करते हैं, इसके आधार पर आप संदेशों को डिलीट करने के बाद उन्हें देख और रिट्रीव कर सकते हैं।
रद्दी मेलबॉक्स में डिलीट किए गए ईमेल रखें
- अपने Mac पर Mail ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर “खाते” पर क्लिक करें। 
- कोई खाता चुनें, फिर मेलबॉक्स व्यवहार पर क्लिक करें। 
- रद्दी मेलबॉक्स के आगे पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें। - यदि कोई मेलबॉक्स निर्दिष्ट हो : जब तक वह स्थाई रूप से नहीं मिटाए जाएंगे आप डिलीट हुए संदेश को ट्रैश मेलबॉक्स में देख सकते हैं। किसी डिलीट किए हुए संदेश को रिट्रीव करने के लिए उसे ट्रैश मेलबॉक्स से अन्य मेलबॉक्स पर ड्रैग करें। 
- यदि कोई विनिर्दिष्ट न हो : डिलीट किए संदेश हटा दिए गए हैं और ट्रैश मेलबॉक्स उपलब्ध नहीं हैं। 
 
- “डिलीट किए गए संदेश मिटाएँ” के नीचे पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें और चुनें कि रद्दी मेलबॉक्स में संदेशों को स्थायी रूप से डिलीट कब करना है। 
ट्रैश मेलबॉक्स में डिलीट किए गए ईमेल देखें
अगर आपने ट्रैश मेलबॉक्स सेटअप किया है और ईमेल स्थायी रूप से डिलीट करने का विकल्प नहीं चुना है, तो आप डिलीट किए गए ईमेल देख सकते हैं।
- अपने Mac पर Mail ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- डिलीट किए गए संदेश देखने के लिए मेल साइडबार में रद्दी मेलबॉक्स पर क्लिक करें। 
नुस्ख़ा : यदि आप संदेश ग़लती से डिलीट कर देते हैं, तो आप उन्हें ट्रैश मेलबॉक्स से अन्य मेलबॉक्स पर ड्रैग कर दें। या उन्हें रद्दी मेलबॉक्स में चुनें, फिर संदेश > “यहाँ मूव करें” > [मेलबॉक्स] चुनें।