
Mac पर मेल में ईमेल का जवाब दें, फ़ॉरवर्ड करें या फ़ॉलो अप करें
संदेशों का जवाब दें या फ़ॉरवर्ड करें। यदि मूल संदेश में अटैचमेंट शामिल हैं, तो आप यह निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें शामिल किया जाए या नहीं।
ईमेल का जवाब दें या फ़ॉरवर्ड करें
- अपने Mac पर Mail ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- संदेश सूची में से कोई संदेश चुनें। - नोट : यदि आप किसी वार्तालाप में शीर्ष संदेश चुनते हैं, उस वार्तालाप के सभी संदेश चयनित हो जाते हैं। 
- संदेश हेडर पर पॉइंटर खिसकाएँ, उसके बाद निम्नलिखित में से एक बटन पर क्लिक करें : - जवाब  केवल प्रेषक को जवाब देने के लिए। केवल प्रेषक को जवाब देने के लिए।
- सभी को जवाब  प्रेषक तथा अन्य प्राप्तकर्ताओं को जवाब देने के लिए। प्रेषक तथा अन्य प्राप्तकर्ताओं को जवाब देने के लिए।
- फ़ॉरवर्ड करें  नए प्राप्तकर्ताओं को चुनने के लिए। नए प्राप्तकर्ताओं को चुनने के लिए।
 - आप आवश्यकतानुसार प्राप्तकर्ताओं को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं। 
- अपना टेक्स्ट जोड़ें। - यदि आप मूल संदेश शामिल करते हैं, लंबवत बार (जिसे उद्धरण बार कहा जाता है) इसके सामने दिखाई पड़ सकता है। 
- जब आप तैयार हों, तो  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
यदि आप हमेशा अपने जवाबों से मूल संदेश हटाना चाहते हों, तो मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, लेखन पर क्लिक करें, फिर “मूल संदेश का टेक्स्ट उद्धृत करें” अचयनित करें।
किसी मेल सूचना से जवाब दें
अपने Mac पर मेल सूचना में, निम्नांकित में से कोई एक काम करें :
- “उत्तर दें” पर क्लिक करें। आपका जवाब सभी प्राप्तकर्ताओं को संबोधित किया जाता है; केवल प्रेषक को जवाब देने के लिए, संदेश विंडो के टूलबार में  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- संदेश खोलने के लिए सूचना में कहीं पर भी क्लिक करें, फिर जवाब दें। 
ईमेलों का ऑटोमैटिकली जवाब दें या उन्हें फ़ॉरवर्ड करें
आप नियम बना सकते हैं कि मेल खुला होने पर ऑटोमैटिकली ईमेल का जवाब दिया जाए या उन्हें फ़ॉरवर्ड किया जाए।
नोट : मेल के न खुले होने पर यदि आप ऑटोमैटिक जवाब भेजना चाहते हैं—जैसे कि आप जब छुट्टियों पर होते हैं— तो अपने ईमेल खाता प्रदाता से संपर्क करें।
- अपने Mac पर Mail ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर नियमों पर क्लिक करें। 
- नियम जोड़ें पर क्लिक करें फिर नियम के लिए कोई नाम टाइप करें। 
- संकेत करें कि लागू किए जाने वाले नियम के लिए कोई या सभी शर्तें आवश्यक होनी चाहिए या नहीं। 
- ऐसी शर्तें सेट करें जो निर्धारित करती हैं कि किन संदेशों के ऑटोमैटिकली जवाब दिए जाएँगे या फ़ॉरवर्ड किए जाएँगे। 
- “निम्नलिखित क्रियाएँ करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प चुनें : - संदेश फ़ॉरवर्ड करें : पहले पॉपअप मेनू से संदेश फ़ॉरवर्ड करें चुनें, फिर ईमेल पता दर्ज करें जहाँ आप फ़ॉरवर्ड किए गए संदेश प्राप्त करना चाहते हैं। संदेश पर क्लिक करें, फिर फ़ॉरवर्ड किए गए संदेश के साथ शामिल किया जाने वाला कोई टेक्स्ट दर्ज करें। उदाहरण के लिए, आप बता सकते हैं कि आप ऑटोमैटिकली संदेश फ़ॉरवर्ड कर रहे हैं। 
- संदेशों का जवाब दें : पहले पॉपअप मेनू से “संदेश का जवाब दें” चुनें, “जवाब संदेश टेक्स्ट” पर क्लिक करें, फिर अपना उत्तर दर्ज करें। मेल आपके उत्तर में मूल संदेशों का संपूर्ण टेक्स्ट शामिल करता है। 
 
- ठीक पर क्लिक करें। - अपने नियम की जाँच करना सुनिश्चित करें। यदि वह बहुत विस्तृत है, तो संदेश ग़लती से भेजे जा सकते हैं या लूप (आपके द्वारा भेजे गए जवाबों के जवाब) बना सकते हैं। 
बिना किसी जवाब के ईमेल पर फ़ॉलो अप करने के लिए रिमाइंडर पाएँ
यदि आप एक संदेश भेजते हैं और 3 दिनों तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो भेजा गया ईमेल ऑटोमैटिकली आपके इनबॉक्स के शीर्ष पर आ जाता है, ताकि आपको फ़ॉलो अप कार्रवाई याद रखने में सहायता मिल सके।
- अपने Mac पर Mail ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- इनमें से कोई एक काम करें : - फ़ॉलोअप सुझाव को नज़रअंदाज़ करने के लिए, संदेश सूची में संदेश पर बाईं ओर स्वाइप करें। 
- इस फ़ीचर को चालू या बंद करने के लिए, मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, फिर “सुझावों का फ़ॉलोअप करें” के आगे वाले चेकबॉक्स को चुनें या अचयनित करें। 
 
स्मार्ट जवाब का इस्तेमाल करें
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो आप प्राप्त होने वाले ईमेल का जवाब सुझाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मेल में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें देखें।