Mac पर यूज़र और समूह गेस्ट यूज़र प्राथमिकता बदलें
यदि आप अपने Mac के ऐडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो आप अन्य लोगों को व्यक्तिगत यूज़र के रूप में जोड़े बिना उन्हें गेस्ट यूज़र के रूप में अस्थायी रूप से Mac का उपयोग करने देने के लिए यूज़र और समूह सिस्टम प्राथमिकता का उपयोग कर सकते हैं। नया गेस्ट यूज़र सेटअप करने का तरीक़ा सीखें।
इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, यूज़र और समूह पर क्लिक करें, फिर बाईं ओर की सूची में गेस्ट यूज़र चुनें। यदि किसी गेस्ट ने आपके Mac में लॉगइन किया हुआ है, तो आप गेस्ट यूज़र चुन नहीं सकते।
मेरे लिए यूज़र और समूह प्राथमिकता खोलें
नोट : पेन के निचले बाएँ कोने में मौजूद लॉक यदि लॉक है, तो इस पर क्लिक करके प्राथमिकता पेन को अनलॉक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
अतिथियों को इस कंप्यूटर में लॉगइन होने की अनुमति दें | गेस्ट यूज़र को पासवर्ड दर्ज किए बिना अपने Mac में लॉगइन करने की अनुमति दें। गेस्ट ऐक्सेस को चालू करने के लिए बाईं ओर की सूची में गेस्ट यूज़र चुनें। गेस्ट यूज़र दूरस्थ रूप से लॉग इन नहीं कर सकते। FileVault चालू होने पर गेस्ट यूज़र Safari ऐक्सेस कर सकते हैं, लेकिन आपकी एंक्रिप्टेड डिस्क को ऐक्सेस नहीं कर सकते या फ़ाइल नहीं बना सकते। आप गेस्ट यूज़र को भी वयस्क वेबसाइट को ऐक्सेस करने से रोक सकते हैं। जब गेस्ट यूज़र लॉग आउट करता है, तो गेस्ट यूज़र के होम फ़ोल्डर की सभी जानकारी और फ़ाइल डिलीट की जाती हैं। | ||||||||||
गेस्ट यूज़र को शेयर किए गए फ़ोल्डर से कनेक्ट होने की अनुमति दें | गेस्ट यूज़र को अन्य कंप्यूटर के शेयर किए गए फ़ोल्डर को अपने नेटवर्क पर ऐक्सेस करने की अनुमति दें। |
यदि आप अपना Mac खो देते हैं, तो उसे ढूँढने में आपकी सहायता करने के लिए, अतिथि ऐक्सेस, “मेरा ऐप ढूँढें” सुविधा के साथ कार्य करता है। आप अतिथि के रूप में लॉगइन करके यह पता लगा सकते हैं कि क्या किसी व्यक्ति को आपका Mac मिल गया है और फिर इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए Safari का उपयोग कर सकते हैं। लापता Mac, डिवाइस या आइटम का पता लगाने के लिए Find My ऐप को सेटअप करें देखें।