Mac पर ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर का उपयोग शुरू करें
macOS में आपकी दृष्टि, श्रवण और भौतिक मोटर आवश्यकताओं का समर्थन, इत्यादि करने करने के लिए कई ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर शामिल हैं। यदि आपने उस समय फ़ीचर को चालू न किया हो जब आपने अपने Mac को सेटअप किया था, तो आप ऐक्सेसिबिलिटी सिस्टम प्राथमिकता में किसी भी समय ऐसा कर सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें।
मेरे लिए ऐक्सेसिबिलिटी प्राथमिकता खोलें
macOS ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर को प्राथमिकता पेन के साइडबार में श्रेणी के अनुसार समूह में डाला जाता है :
दृष्टि : स्क्रीन पर ज़ूम इन करने के लिए इन फ़ीचर का उपयोग करें, पॉइंटर या मेनू बार को बड़ा बनाएँ, रंग फ़िल्टर को लागू करें और बहुत कुछ करें। या अपने Mac को स्क्रीन पर दिखाई देने वाला टेक्स्ट बोलने दें। macOS ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर चालू करें देखें।
श्रवण : स्क्रीन पर कैप्शन दिखाने और उन्हें कस्टमाइज़ करने के लिए इन फ़ीचर का उपयोग करें, रियल टाइम टेक्स्ट (RTT) कॉल करें और प्राप्त करें और बहुत कुछ करें। श्रवण के लिए macOS ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर देखें।
मोटर : मौखिक कमांड, टैब की, ऑनस्क्रीन कीबोर्ड, पॉइंटर या सहायक डिवाइस का उपयोग करके अपने Mac और ऐप्स को नियंत्रित करने के लिए इन फ़ीचर का उपयोग करें। आप ऐसे विकल्प भी सेट कर सकते हैं जिनके कारण माउस और ट्रैकपैड का उपयोग करना आसान बनता हो। गतिशीलता के लिए macOS ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर देखें।
सामान्य : विभिन्न ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर को आसानी से चालू या बंद करने और अपने Siri अनुरोध टाइप करने के लिए इन फ़ीचर का उपयोग करें। macOS सामान्य ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर देखें।