अपने Mac के डिस्प्ले की ब्राइटनेस बदलें
आप डिस्प्ले की ब्राइटनेस सामान्य रूप से या ऑटोमैटिकली बदल सकते हैं।
ब्राइटनेस फ़ंक्शन कीज़ का उपयोग करें
यदि स्क्रीन अधिक चमक रहा है या अधिक अंधेरा है, तो आप अपने डिस्प्ले की ब्राइटनेस को समायोजित कर सकते हैं।
अपने Mac पर “ब्राइटनेस बढ़ाएँ” की को दबाएँ या “ब्राइटनेस घटाएँ” कुंजी को दबाएँ (या Control Strip का उपयोग करें)।
ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली समायोजित करें
यदि आपके Mac में ऐम्बीएंट लाइट सेंसर है, तो Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर डिस्प्ले पर क्लिक करें।
“ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली समायोजित करें” का चयन करें।
यदि आपको "ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली समायोजित करें" चेकबॉक्स नहीं दिखाई देता है, तो आप स्वयं ब्राइटनेस समायोजित कर सकते हैं।
ब्राइटनेस को स्वयं समायोजित करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर डिस्प्ले पर क्लिक करें।
अपने डिस्प्ले की ब्राइटनेस को समायोजित करने के लिए ब्राइटनेस स्लाइडर को ड्रैग करें।
आपके Mac से कनेक्टेड डिस्प्ले के प्रकार के आधार पर, आप कॉन्ट्रास्ट स्लाइडर भी देख सकते हैं जिसे आप डिस्प्ले के कॉन्ट्रास्ट को समायोजित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस के बारे में विशिष्ट जानकारी के लिए, आपके डिस्प्ले के साथ आने वाले दस्तावेज़ की जाँच करें।