किसी कंप्यूटर से PC के iTunes में मीडिया इंपोर्ट करें
यदि, आपके कंप्यूटर पर ऑडियो या वीडियो फ़ाइल्स हो, तो आप उन्हें iTunes में इंपोर्ट कर सकते हैं, ताकि वे आपकी iTunes लाइब्रेरीमें दिखाई पड़ सकें।
Audible Manager से अपने iPhone, iPad या iPod में मीडिया जोड़ने के लिए आपको पहले इसे iTunes में इंपोर्ट करना होगा।
iTunes में मीडिया लाएँ
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
फ़ाइल > “लाइब्रेरी में फ़ाइल जोड़ें” या “लाइब्रेरी में फ़ोल्डर जोड़ें” चुनें।
फ़ाइल या फ़ोल्डर ढूँढें, फिर “खोलें” पर क्लिक करें।
यदि आप कोई फ़ोल्डर जोड़ते हैं, तो इसमें मौजूद सभी फ़ाइल आपकी लाइब्रेरी में जुड़ जाते हैं।
नुस्ख़ा : आप किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को इंपोर्ट करने के लिए उसे डेस्कटॉप से iTunes विंडो पर ड्रैग भी कर सकते हैं।
जब आप किसी आइटम को iTunes विंडो में ड्रैग करके या फ़ाइल > “लाइब्रेरी में फ़ाइल जोड़ें” चुनकर इंपोर्ट करते हैं, तो आइटम का एक संदर्भ (या “पॉइंटर”)—ख़ुद आइटम नहीं—iTunes फ़ोल्डर में रखा जाता है। यदि आप संदर्भ को गाने में ले जाते हैं, तो हो सकता है कि आप उन्हें प्ले न कर पाएँ।
आइटम को iTunes फ़ोल्डर में कॉपी करें जब आप उन्हें iTunes लाइब्रेरी में जोड़ते हैं।
iTunes में इंपोर्ट के गईं प्रतियां iTunes फ़ोल्डर में रखने के लिए आप iTunes सेट कर सकते हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
“संपादित करें”> प्राथमिकता चुनें, ऐडवांस्ड पर क्लिक करें, फिर “लाइब्रेरी में जोड़ते समय iTunes Media फ़ोल्डर में फ़ाइल कॉपी करें” चेकबॉक्स चुनें।
अगली बार जब आप अपनी लाइब्रेरी में आइटम जोड़ते हैं, तो iTunes फ़ाइल की कॉपी को आपके iTunes फ़ोल्डर में रखता है; मूल फ़ाइल वर्तमान लोकेशन में बना रहता है।
यदि आप चाहते हैं कि आइटम iTunes में प्रदर्शित हों लेकिन अपने मूल लोकेशन में भी बने रहें, तो चेकबॉक्स को अचयनित करें। उदाहरण के लिए, CD से इंपोर्ट किए हुए संगीत को आप अपने कंप्यूटर पर रख सकते हैं और अपनी वीडियो फ़ाइलों को किसी एक्सटर्नल स्टोरेज़ डिवाइस में रख सकते हैं।
नुस्ख़ा : जब आप फ़ाइलों को iTunes विंडो में ड्रैग करते हैं, तो आप ड्रैग करते समय Alt की दबाए रखते हुए अस्थायी रूप से चेकबॉक्स सेटिंग को उल्टा करते हैं।
यदि फ़ाइल एक असुरक्षित WMA फ़ाइल है और आपके पास Windows Media Player Series 9 या बाद का संस्करण इंस्टॉल्ड है, तो iTunes फ़ाइल का एक कॉपी बनाता है और इसे आपकी iTunes लाइब्रेरी में शामिल डाल देता है। मूल WMA फ़ाइल अपरिवर्तित बना रहता है। आप सुरक्षित WMA फ़ाइल सुरक्षित WMV फ़ाइलों को iTunes में नहीं जोड़ सकते।
iTunes में अन्य कॉन्टेंट जोड़ने का तरीक़ा सीखने के लिए, आइटम कैसे जोड़ें देखें।