PC के iTunes में होम शेयरिंग की सहायता से मीडिया इंपोर्ट करें
आप अन्य कंप्यूटर पर ज़्यादातर पाँच iTunes लाइब्रेरीज़ से आइटम इंपोर्ट करने के लिए होम शेयरिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। होम शेयरिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास Apple ID (या Apple खाता) होना चाहिए।
आप जब भी Apple Music या iTunes Store से किसी आइटम को अपने होम शेयरिंग नेटवर्क के किसी कंप्यूटर पर डाउनलोड करते हैं, तो आप उस आइटम को नेटवर्क से जुड़े अन्य कंप्यूटर पर भी ऑटोमैटिकली डाउनलोड करवा सकते हैं।
होम शेयरिंग चालू करें
आप अपने होम शेयरिंग नेटवर्क पर जिस भी कंप्यूटर को शामिल करना चाहते हैं, उस पर इन चरणों का पालन करें।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
फ़ाइल > होम शेयरिंग > “होम शेयरिंग चालू करें” चुनें।
अपने Apple ID और पासवर्ड टाइप करें, तब होम शेयरिंग चालू करें पर क्लिक करें।
यदि आपके पास Apple ID (या Apple खाता) नहीं है, तो “नया Apple ID बनाएँ” पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
होम शेयरिंग की सहायता से अन्य लाइब्रेरियों से आइटम इंपोर्ट करें
अपने वांछित कंप्यूटर से इंपोर्ट करने के लिए उस कंर पर होम शेयरिंग चालू करें और iTunes ऐप खोलें ।
अपने वांछित कंप्यूटर पर इंपोर्ट करने के लिए सुनिश्चित करें कि होम शेयरिंग चालू है, iTunes ऐप खोलें , फिर शीर्ष बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से कोई शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें।
iTunes विंडो के सबसे नीचे शो पॉप-अप बटन पर क्लिक करें, तब चुनें “आइटम नॉट इन माय लाइब्रेरी।”
उन आइटम का चयन करें, जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं, तब इंपोर्ट पर क्लिक करें।
अन्य कंप्यूटर से iTunes Store ख़रीदारियों को ऑटोमैटिकली इंपोर्ट करें।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
शीर्ष-बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें, फिर विंडो में सबसे नीचे सेटिंग्ज़ पर क्लिक करें।
उस कॉन्टेंट के प्रकार चुनें जिन्हें आप ऑटोमैटिकली इंपोर्ट करना चाहते हैं, फिर ठीक पर क्लिक करें।
होम शेयरिंग बंद करें
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
फ़ाइल > होम शेयरिंग > “होम शेयरिंग बंद करें” चुनें, फिर यह चीज़ हर कंप्यूटर पर दोहराएँ।
होम शेयरिंग के चालू रहने पर यदि शेयर किया हुआ कंप्यूटर नहीं दिखाई पड़ता है, तो होम शेयरिंग बंद करें, तब इसे फिर चालू करें।
iTunes में अन्य कॉन्टेंट जोड़ने का तरीक़ा सीखने के लिए, आइटम कैसे जोड़ें देखें।