PC पर iTunes में प्राथमिकता बदलें
अपनी iTunes लाइब्रेरी के विकल्प, संगीत चलने का तरीक़ा इत्यादि बदलने के लिए iTunes प्राथमिकता का उपयोग करें।
अपने PC पर iTunes ऐप में “संपादन” > प्राथमिकता चुनें, फिर प्राथमिकता पेन पर क्लिक करें :
सामान्य : लाइब्रेरी का नाम रखने से लेकर सूचियाँ दिखाने का तरीक़ा चुनने तक सभी सेटिंग्ज़ बदलें।
प्लेबैक : गीतों को इन और आउट फ़ेड करने की विधि चुनें, प्लेबैक के दौरान संगीत की ध्वनि की गुणवत्ता बदलें इत्यादि।
प्लेबैक कैप्शन : नियंत्रित करें कि सबटाइटल कैसे शैलीकृत हों।
शेयरिंग : अपनी लाइब्रेरी (या विशिष्ट गीतमालाएँ) शेयर करें या प्ले काउंट अपडेट करें।
डाउनलोड : आइटम को ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने के लिए सेट करें और अपना वांछित आकार और गुणवत्ता चुनें।
Store : पासवर्ड की आवश्यकताएँ सेट करें, आइटम को सिंक और डाउनलोड करें, इत्यादि।
प्रतिबंध : iTunes Store, शेयर की गईं लाइब्रेरी और कुछ निश्चित प्रकार के कॉन्टेंट के लिए ऐक्सेस को प्रतिबंधित करें।
डिवाइस : डिवाइस बैकअप देखें और डिलीट करें, सिंक करने के विकल्प चुनें इत्यादि।
उन्नत: अपना iTunes Media फ़ोल्डर सेट करें और व्यवस्थित करें, चुनें कि MiniPlayer और मूवी विंडो कैसे प्रदशित हो, इत्यादि।
किसी पेन में मौजूद विकल्पों के बारे में जानने के लिए पेन में सबसे नीचे पर क्लिक करें।