PC पर iTunes में Apple Music कस्टमाइज़ करें
जब आप Apple Music से जुड़ते हैं, तो आप अनेक Apple Music सेटिंग्स प्रबंधित कर सकते हैं जैसे सूचनाएँ और ऐसे ऐप्स जो Apple Music ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : Apple Music सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
सूचनाएँ प्रबंधित करें
आप Apple Music से कुछ चीज़ों के बारे में सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं, जैसे आपके पसंदीदा आर्टिस्ट कब नया संगीत जारी करते हैं और आपके दोस्तों की ऐक्टिविटी।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
खाता > Apple Music > “सूचनाएँ” चुनें।
यदि आपको खाता > Apple Music दिखाई नहीं देता है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने Apple ID (या Apple खाते) की मदद से Apple Music में साइन इन हैं।
जिन अपडेट के बारे में आप सूचना प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें चुनें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
तृतीय पक्ष ऐप्स को Apple Music ऐक्सेस करने की अनुमति दें
आप तृतीय पक्ष ऐप्स को Apple Music ऐक्सेस करने की अनुमति सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास कोई तृतीय-पक्ष स्पीकर ऐप है, तो आप उसे Apple Music चलाने की अनुमति दे सकते हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
खाता > Apple Music > “ऐक्सेस वाले ऐप्स” चुनें।
यदि आपको खाता > Apple Music दिखाई नहीं देता है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने Apple ID (या Apple खाते) की मदद से Apple Music में साइन इन हैं।
किसी भी सूचीबद्ध तृतीय-पक्ष ऐप को Apple Music के ऐक्सेस पर नियंत्रण रखने के लिए चुनें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।