PC के iTunes में जाकर गीत के बोल देखें
जब आप Apple Music को सब्सक्राइब करते हैं, तो आप चलाए जा रहे मौजूदा गाने के गीत के बोल देख सकते हैं, यदि उपलब्ध हो तो।
अन्य गानों के लिए, आप iTunes में गीत के बोल दर्ज कर सकते हैं और किसी भी समय उन्हें देख सकते हैं। कुछ प्रकार की फ़ाइलों में आप गीत के बोल नहीं जोड़ सकते, जैसे कि WAV।
नोट : Apple Music सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
मौजूदा प्ले हो रहे गानों के गीत के बोल देखें
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
सबसे ऊपर बाईं ओर के पॉप-अप से संगीत चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
यदि आपको पॉप-अप मेनू में संगीत दिखाई नहीं देता है, तो आपको अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए Apple Music ऐप का उपयोग करना पड़ेगा। अधिक विवरण के लिए Windows के लिए Apple Music यूज़र गाइड देखें।
पर क्लिक करें, फिर गीत के बोल पर क्लिक करें।
गीत के बोल दर्ज करें
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
सबसे ऊपर बाईं ओर के पॉप-अप से संगीत चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
यदि आपको पॉप-अप मेनू में संगीत दिखाई नहीं देता है, तो आपको अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए Apple Music ऐप का उपयोग करना पड़ेगा। अधिक विवरण के लिए Windows के लिए Apple Music यूज़र गाइड देखें।
किसी गीत पर दायाँ-क्लिक करें, फिर गीत जानकारी चुनें।
गीत के बोल पर क्लिक करें, फिर विंडो के नीचे कस्टम गीत के बोल चयनित करें।
गीत के शब्द दर्ज करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
अपने सभी डिवाइस पर कस्टम गीत के बोल सिंक करने के लिए आपके पास Apple Music या iTunes Match का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।