
Mac पर पॉडकास्ट में किस स्पीकर का उपयोग करना है चुनें
आप अपने कंप्यूटर के बिल्ट-इन स्पीकर पर पॉडकास्ट सुन सकते हैं, या इनमें से किसी एक में भी सुन सकते हैं :
अपने कंप्यूटर तथा किसी एक पॉवर सोर्स से जुड़े स्पीकर
AirPlay, AirPlay 2 सक्षम डिवाइस, जिनमें शामिल हैं HomePod mini या नेटवर्क स्पीकर (उदाहरण के लिए, टीवी स्पीकर के ज़रिए चलाया गया Apple TV)
Bluetooth® स्पीकर, जिनमें AirPods जैसे वायरलेस हेडफ़ोन शामिल हैं।
macOS 12 या बाद के संस्करण वाले Mac पर अपने Mac को स्पीकर के रूप में इस्तेमाल करें
स्पीकर को अपने कंप्यूटर या नेटवर्क से कनेक्ट करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, स्पीकर के साथ आए दस्तावेज़ देखें।
चुनें कि किस स्पीकर का उपयोग करना है
बाहरी स्पीकर का इस्तेमाल करें। स्पीकर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें। उनके ज़रिए ऑडियो चलाया जाता है और कंप्यूटर के बिल्ट-इन स्पीकर म्यूट किए जाते हैं।
अपने Mac को स्पीकर के रूप में इस्तेमाल करें (macOS 12 या बाद के संस्करण पर) : अपने Apple डिवाइस पर पॉडकास्ट चलाने के दौरान,
पर क्लिक करें, फिर उस Mac स्पीकर के सामने के चेकबॉक्स को चुनें जिसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं। आपको अपनी AirDrop और Handoff सेटिंग्ज़ में AirPlay रिसीवर सेटअप किया गया होना चाहिए। AirPlay के साथ वीडियो और ऑडियो स्ट्रीम करें देखें।
आप एक से अधिक सोर्स से संगीत बजाने के लिए एक से अधिक चेकबॉक्स चयनित कर सकते हैं।
अपने Mac से AirPods कनेक्ट करने की जानकारी के लिए, Apple सहायता आलेख अपने Mac और अन्य Bluetooth डिवाइस के साथ AirPods सेटअप करें देखें। अपने Mac पर Bluetooth ऑडियो डिवाइस कनेक्ट करने के बारे में जानकारी के लिए, अपने Mac के साथ Bluetooth डिवाइस कनेक्ट करें देखें।
स्पीकर के लिए अधिकतम वॉल्यूम सेट करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
पॉडकास्ट विंडो के ऊपर स्थित
पर क्लिक करें, फिर चयनित स्पीकर के आगे वॉल्यूम स्लाइडर का उपयोग करें।
यदि आप अपने रिमोट स्पीकर को नहीं चुन सकते
यदि आप किसी वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हों : इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंप्यूटर आपके वायरलेस नेटवर्क के रेंज में हो और आपका Apple TV, या अन्य AirPlay-सक्षम डिवाइस नेटवर्क से जुड़े हों और वे सक्रिय हों। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका नेटवर्क चयनित है, आप मेनू बार में
पर क्लिक कर सकते हैं।
यदि आप Apple TV का इस्तेमाल कर रहे हों: इस बात का ध्यान रखें कि आपका Apple TV चालू हो और वह आपके वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड हो। Apple TV पर ऑडियो और वीडियो को स्ट्रीम करने के लिए AirPlay का उपयोग करें।
यदि आप HomePod का इस्तेमाल कर रहे हों: इस बात का ध्यान रखें कि आपका HomePod चालू हो और वह आपके वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड हो। Apple सहायता आलेख यदि HomePod या HomePod mini प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है देखें।
यदि आप अभी भी अपने रिमोट स्पीकर नहीं चुन पा रहे हैं या आपको अपने Apple TV या AirPlay सक्षम डिवाइस को सेटअप करने के लिए अधिक जानकारी की ज़रूरत है, तो इस डिवाइस के साथ आए दस्तावेज़ देखें।
यदि AirPlay डिवाइस के साथ कोई समस्या हो
अगर प्रदर्शित होता है, तो AirPlay डिवाइस के साथ समस्या है।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
AirPlay मेनू खोलने के लिए पॉडकास्ट विंडो के ऊपर स्थित
पर क्लिक करें।
डिवाइस के सामने के आइकॉन पर चेक करें।
: स्पीकर से कनेक्ट होने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
: आपने डिवाइस चुना है, लेकिन अपना पासवर्ड दर्ज नहीं किया है।
यदि आप डिवाइस के आगे डैश (–) देखते हैं, तो डिवाइस से दोबारा कनेक्ट करने से पहले क्लिक करें।