
Mac पर पॉडकास्ट में कार्यक्रमों को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करें
आप अपनी पसंद के कार्यक्रमों को फ़ॉलो कर सकते हैं और जैसे ही नए एपिसोड उपलब्ध होते हैं, उन्हें ऑटोमैटिकली प्राप्त करें। यदि आपको अब कार्यक्रम में रुचि नहीं है, तो इसे अनफ़ॉलो कर सकते हैं।
नोट : सभी कॉन्टेंट और फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
कार्यक्रम को फ़ॉलो करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
किसी पॉडकास्ट को खोजें या ब्राउज़ करें या साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
खोज परिणामों से :
पर क्लिक करें।
कार्यक्रम पृष्ठ देखने के दौरान : “फ़ॉलो करें” पर क्लिक करें। अगर कार्यक्रम सब्सक्रिप्शन देता है, तो आप उस पृष्ठ से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। कार्यक्रमों या चैनल को सब्सक्राइब करें देखें।
आप चुन सकते हैं कि आपके द्वारा फ़ॉलो किए गए कार्यक्रमों के लिए नए या न चलाए गए एपिसोड ऑटोमैटिकली डाउनलोड करें या नहीं। सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
नुस्ख़ा : आप किसी कार्यक्रम को फ़ॉलो तब भी कर सकते हैं जब आपको उसके RSS फ़ीड का URL पता हो। फ़ाइल > URL के आधार पर कार्यक्रम फ़ॉलो करें चुनें, RSS फ़ीड URL दर्ज करें, फिर फ़ॉलो करें पर क्लिक करें। आप प्रायः उस पॉडकास्ट के वेबपृष्ठ पर URL ढूँढ सकते हैं।
कार्यक्रम को अनफ़ॉलो करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शो पर क्लिक करें।
कोई कार्यक्रम चुनें, फिर
पर क्लिक करें, फिर “कार्यक्रम को अनफ़ॉलो करें” चुनें।
नोट : यदि आप किसी ऐसे कार्यक्रम को अनफ़ॉलो करते हैं जिसे आपने सब्सक्राइब किया था, तो भी आपका सशुल्क सब्सक्रिप्शन सक्रिय रहता है। अपना सब्सक्रिप्शन रद्द करें या बदलें देखें।
यदि डायलॉग दिखाई देता है, तो चुनें कि डाउनलोड किए गए एपिसोड हटाएँ या कहाँ रखें।