
Mac पर पॉडकास्ट में एपिसोड ट्रांस्क्रिप्ट पढ़ें
जब किसी एपिसोड के लिए ट्रांस्क्रिप्ट उपलब्ध होती है, तो आप कई अलग-अलग तरीक़ों से ट्रांस्क्रिप्ट का पूरा टेक्स्ट पढ़ सकते हैं।
नोट : ट्रांस्क्रिप्ट उपलब्धता भाषा और देश या क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
एपिसोड चलाने के दौरान : प्लेयर में
पर क्लिक करें।
ब्राउज़ करने या खोजने के दौरान : एपिसोड चुनें, ट्रांसक्रिप्ट सेक्शन तक नीचे स्क्रोल करें, फिर
पर क्लिक करें। आप किसी एपिसोड के लिए
पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर ट्रांसक्रिप्ट देखें पर क्लिक कर सकते हैं।
ट्रांसक्रिप्ट में शब्द या वाक्यांश ढूँढने के लिए,
पर क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से, खोज फ़ील्ड में
पर क्लिक करें और इनमें से कोई एक काम करें :
उन मिलानों को अलग करें जहाँ खोज टेक्स्ट किसी अन्य शब्द का भाग है : पूरा शब्द चुनें।
केवल वे परिणाम शामिल करें जो खोज टेक्स्ट के कैपिटलाइज़ेशन से मेल खाते हों : केस मिलान करें चुनें।
ट्रांसक्रिप्ट में किसी ख़ास बिंदु पर एपिसोड शेयर करने के लिए, टेक्स्ट चुनें, इस पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “[टाइमस्टाम्प] से शेयर करें” चुनें। पॉडकास्ट शेयर करें देखें।