
चुनें कि Mac पर पॉडकास्ट में अगला कौन सा पॉडकास्ट चलाया जाए
आप “अगला चला रहे हैं” क़तार बनाकर चुन सकते हैं कि आगे कौन से कार्यक्रम या एपिसोड चलाए जाएँ, जो कि Apple Music में प्लेलिस्ट जैसा ही है। आपके द्वारा सहेजे गए, फ़ॉलो किए गए या हाल ही में चलाए गए कार्यक्रम के सुझाए गए एपिसोड देखने के लिए, “आगामी” का उपयोग करें।
“अगला चला रहे हैं” और “आगामी” में क्या अंतर है?
“अगला चलाएँ” एक ऐसी क़तार है जिसे आप ख़ुद से चुने गए एक या अधिक एपिसोड जोड़कर बनाते हैं। “आगामी”, कार्यक्रम और एपिसोड के साथ आपके पिछले इंटरऐक्शन के आधार पर ऑटोमैटिकली जनरेट होने वाली अनुशंसाओं की एक सूची है।
“आगामी” क़तार बनाएँ
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में किसी विकल्प पर क्लिक करें।
कोई एपिसोड चुनें या वह शो चुनें जिसे आप फ़ॉलो करते हैं।
पर क्लिक करें, फिर अगला चलाएँ या क़तार में जोड़ें चुनें।
अगर आप “अगला चलाएँ” चुनते हैं, तो आपके द्वारा चयनित एपिसोड (या आपके द्वारा चयनित कार्यक्रम का नवीनतम एपिसोड) “आगामी” नामक क़तार के शीर्ष पर दिखाई देता है। अगर आप “क़तार में जोड़ें” चुनते हैं, तो एपिसोड सूची के सबसे निचले हिस्से पर दिखाई देता है।
प्लेबैक कंट्रोल में
पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
पंक्ति में एपिसोड चलाएँ : एपिसोड पर क्लिक करें।
नोट : कुछ कार्यक्रमों में एपिसोड के भीतर के अध्याय शामिल होते हैं, जो चलाए जा रहे आपको एपिसोड के किसी विशिष्ट हिस्से पर तेज़ी से जाने देते हैं।
आपके द्वारा कतार में मैनुअली जोड़े गए एपिसोड का क्रम बदलें :
को ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
एपिसोड को "अगला" कतार से हटाएँ : ट्रैकपैड या Magic Mouse पर, क़तार में मैनुअली जोड़े गए एपिसोड पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें, फिर हटाएँ पर क्लिक करें।
“अगला चला रहे हैं” कतार पर आप जब तक फिर से क्लिक नहीं करते, तब तक वह स्क्रीन पर दिखाई देती है।
आगामी का उपयोग करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में होम पर क्लिक करें।
आगामी में, इनमें से कोई एक काम करें :
एपिसोड चलाएँ : एपिसोड टाइल में
पर क्लिक करें।
ज़्यादा एपिसोड देखें :
या
पर क्लिक करें।
एपिसोड जानकारी देखें :
पर क्लिक करें, फिर एपिसोड पर जाएँ पर क्लिक करें।
कार्यक्रम की जानकारी देखें :
पर क्लिक करें, फिर “कार्यक्रम पर जाएँ” पर क्लिक करें।
एपिसोड को “आगामी” क़तार में जोड़ें : कार्यक्रम टाइल में
पर क्लिक करें, फिर “अगला चलाएँ” (एपिसोड को क़तार में सबसे पहले लाने के लिए) या क़तार में जोड़ें (एपिसोड को क़तार के अंत में जोड़ने के लिए) चुनें।
आगामी से एपिसोड हटाएँ : कार्यक्रम टाइल में
पर क्लिक करें, फिर “आगामी से हटाएँ” चुनें। किसी एपिसोड को हटाने और उसे चलाया गया चिह्नित करने के लिए, “चलाया गया चिह्नित करें” चुनें।
Siri:
ऐसा कुछ Siri से कहें, “Play the latest episode of The Rest is History.” Siri का उपयोग करना सीखें।