
Mac पर पॉडकास्ट में चैनल देखें और प्रबंधित करें
चैनल पॉडकास्ट निर्माता के कार्यक्रमों के संग्रह होते हैं। किसी चैनल को सब्सक्राइब करने के बाद, उसके किसी कार्यक्रम को फ़ॉलो करने या किसी चैनल को अपने पसंदीदा में जोड़ने के बाद, आप लाइब्रेरी में चैनल सेक्शन से उसे देख और प्रबंधित कर सकते हैं।
नोट : यदि आपने अपनी लाइब्रेरी में कोई चैनल नहीं जोड़ा है, तो चैनल सेक्शन दिखाई नहीं देता है।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपनी लाइब्रेरी में चैनल जोड़ें : किसी चैनल को सब्सक्राइब करें, उसे पसंदीदा के रूप में चिह्नित करें या उसमें शामिल किसी कार्यक्रम को फ़ॉलो करें।
अपने चैनल देखें : साइडबार में चैनल पर क्लिक करें।
चैनल जानकारी देखें : साइडबार में चैनल पर क्लिक करें, फिर कोई चैनल चुनें।
अपने पसंदीदा में चैनल जोड़ें : चैनल चुनें, फिर
पर क्लिक करें।
अपने पसंदीदा से चैनल हटाएँ : चैनल चुनें, फिर
पर क्लिक करें। अगर आपके पास चैनल का सब्सक्रिप्शन है या आप इसके एक या अधिक कार्यक्रम देखते हैं, तो यह चैनल टैब में बना रहेगा।
अपनी लाइब्रेरी से चैनल हटाएँ : अपना सब्सक्रिप्शन रद्द करें या उसके कार्यक्रमों को अनफ़ॉलो करें।