
Mac पर पॉडकास्ट में एपिसोड सहेजें, डाउनलोड करें या हटाएँ
आप अपनी लाइब्रेरी में पॉडकास्ट एपिसोड सहेज सकते हैं ताकि आप बाद में इन्हें आसानी से ढूँढ सकें। आप अपने Mac पर एपिसोड को सहेजने और जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो, तब भी उन्हें सुनने के लिए उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अपनी लाइब्रेरी में एपिसोड सहेजें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
पॉडकास्ट खोजें या ब्राउज़ करें, साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
पॉइंटर को किसी एपिसोड पर होल्ड करें,
पर क्लिक करें, फिर सहेजें चुनें।
सहेजे गए एपिसोड को डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटोमैटिकली डाउनलोड किया जाता है। यह सेटिंग बदलने के लिए, पॉडकास्ट > सेटिंग्ज़ चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, फिर “सहेजते समय डाउनलोड करें” को अचयनित करें।
सहेजा गया एपिसोड हटाएँ
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में सहेजा गया पर क्लिक करें,
पर क्लिक करें, फिर “न सहेजें” चुनें।
अगर आपने कोई सहेजा हुआ एपिसोड डाउनलोड किया है, तो “न सहेजें” चुनने से वह “डाउनलोड किया गया” टैब से नहीं हटेगा। नीचे “डाउनलोड किए गए एपिसोड हटाएँ” देखें।
एपिसोड डाउनलोड करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
पॉडकास्ट खोजें या ब्राउज़ करें, साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
कोई एपिसोड चुनें,
पर क्लिक करें, फिर डाउनलोड करें चुनें
डाउनलोड किए गए एपिसोड हटाएँ
आप जो एपिसोड “डाउनलोड किए गए” टैब से हटाते हैं, उन्हें Mac से डिलीट किया जाता है जिससे स्टोरेज स्पेस ख़ाली होता है।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में डाउनलोड किए गए पर क्लिक करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
डाउनलोड किया गया एपिसोड हटाएँ : कार्यक्रम चुनें, उस एपिसोड के आगे
पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर डाउनलोड हटाएँ पर क्लिक करें।
किसी कार्यक्रम के डाउनलोड किए गए सभी एपिसोड हटाएँ : वह कार्यक्रम चुनें जिसमें वे एपिसोड हों जिन्हें आप हटाना चाहते हैं, शीर्ष दाईं ओर
पर क्लिक करें, फिर डाउनलोड हटाएँ पर क्लिक करें। पुष्टि करने के लिए डाउनलोड हटाएँ पर क्लिक करें।
डाउनलोड किए गए सभी एपिसोड हटाएँ : शीर्ष दाईं ओर
पर क्लिक करें, सभी डाउनलोड हटाएँ चुनें, फिर पुष्टि करने के लिए डाउनलोड हटाएँ पर क्लिक करें।
चलाए गए एपिसोड छिपाएँ : शीर्ष दाईं ओर
पर क्लिक करें, फिर “चलाए गए एपिसोड छिपाएँ” चुनें।
आप यह भी चुन सकते हैं कि डाउनलोड किए गए एपिसोड को सुनने के बाद उन्हें ऑटोमैटिकली हटाया जाए या नहीं और डाउनलोड किए गए एपिसोड को कितने समय तक रखा जाए। सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
आप जिन शो को फ़ॉलो करते हैं, उन सभी के लिए ऑटोमैटिक डाउनलोड को बंद या चालू करें
आप जिन कार्यक्रमों को फ़ॉलो करते हैं, उनके नए एपिसोड ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने का विकल्प चुन सकते हैं, ताकि जब भी आपके पास उन्हें सुनने का समय हो, वे तैयार रहें।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
पॉडकास्ट > सेटिंग्ज़ चुनें और फिर सामान्य पर क्लिक करें।
ऑटोमैटिकली डाउनलोड करें पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर ऑटोमैटिक डाउनलोड बंद करें या चुनें कि कितने डाउनलोड किए गए एपिसोड रखने हैं।
विशिष्ट शो के लिए ऑटोमैटिक डाउनलोड चालू या बंद करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शो पर क्लिक करें, फिर एक शो चुनें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
ऑटोमैटिक डाउनलोड बंद करें :
पर क्लिक करें, फिर ऑटोमैटिक डाउनलोड बंद करें चुनें।
ऑटोमैटिक डाउनलोड चालू करें :
पर क्लिक करें, फिर ऑटोमैटिक डाउनलोड चालू करें चुनें।