Mac पर Pages में पृष्ठांकन और पंक्ति और पृष्ठ विराम सेट करें
यह नियंत्रित करने के लिए कि टेक्स्ट एक पृष्ठ पर कैसे प्रवाहित होता है, आप फ़ॉर्मैटिंग का उपयोग कर सकते हैं।
पंक्ति विराम : नया अनुच्छेद शुरू किए बिना नई पंक्ति की शुरुआत करने के लिए पंक्ति विराम का उपयोग करें। पंक्ति विराम को सॉफ़्ट रिटर्न भी कहा जाता है।
पृष्ठ विराम : टेक्स्ट की पंक्ति अगले पृष्ठ के शीर्ष पर ले जाने के लिए या नए पृष्ठ पर टाइपिंग शुरू करने के लिए (केवल वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में) पृष्ठ विराम का उपयोग करें।
आप पृष्ठ के सबसे निचले भाग या शीर्ष पर टेक्स्ट की एकल पंक्तियों को प्रदर्शित होने से भी रोक सकते हैं (इन्हें विडो और ऑर्फ़न कहा जाता है)।
टेक्स्ट को अनिवार्य रूप से अगली पंक्ति या पृष्ठ पर ले जाएँ
वांछित जगह पर विराम स्थापित के करने लिए क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
पंक्ति विराम के लिए : टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पंक्ति विराम” चुनें। आप “डालें” > पंक्ति विराम को भी चुन सकते हैं।
पृष्ठ विराम के लिए : टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ विराम” चुनें। आप “डालें” > पृष्ठ विराम को भी चुन सकते हैं।
पंक्ति विराम या पृष्ठ विराम डालने पर Pages फ़ॉर्मैटिंग चिह्न डालता है जिसे अदृश्य कहा जाता है। लागू किए गए विशेष फ़ॉर्मैटिंग को दस्तावेज़ में देखने के लिए अदृश्य को चालू किया जा सकता है।
पृष्ठ के शीर्ष या सबसे निचले हिस्से पर टेक्स्ट की एकल पंक्तियों को प्रदर्शित होने से रोकें
आप अनुच्छेद की पहली पंक्ति को पृष्ठ के सबसे निचले हिस्से पर अकेले प्रदर्शित होने से रोक सकते हैं (इसे विडो रेखा कहते हैं) या आप अनुच्छेद की अंतिम पंक्ति को पृष्ठ के शीर्ष पर अकेले प्रदर्शित होने से रोक सकते हैं (इसे ऑर्फ़न रेखा कहते हैं)।
अनुच्छेद में उस स्थान पर क्लिक करें, जहाँ आप टेक्स्ट की एकल पंक्ति को प्रदर्शित होने से रोकना चाहते हैं।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “अधिक” बटन पर क्लिक करें।
“विडो और ऑर्फ़न रेखा को रोकें” के आगे स्थित चेकबॉक्स का चयन करें।
सेट करें कि पृष्ठों के बीच अनुच्छेद कैसे विभाजित हो
Pages ऑटोमैटिकली दस्तावेज़ में पृष्ठों के बीच अनुच्छेद कैसे विभाजित हो, इसका समायोजन कर सकता है। उदाहरण के लिए, यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि हेडिंग और अगला अनुच्छेद हमेशा एक ही पृष्ठ पर आएँ।
आप जिन अनुच्छेदों में सेटिंग्ज़ लागू करना चाहते हैं उनका चयन करें।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “अधिक” बटन पर क्लिक करें।
पृष्ठांकन और विराम सेक्शन में किसी भी चेकबॉक्स को चुनें :
पंक्तियों को एक ही पृष्ठ पर रखें : अनुच्छेद की सभी पंक्तियों को एक ही पृष्ठ रखता है।
अगले अनुच्छेद के साथ रखें: अनुच्छेद को उसके बाद आने वाले के समान ही एक ही पृष्ठ पर रखता है।
अनुच्छेद को नए पृष्ठ पर शुरू करें : अनुच्छेद को अगले पृष्ठ के शीर्ष पर ले जाता है।
विडो और ऑर्फ़न पंक्तियों से बचें : अनुच्छेद की केवल पहली और अंतिम पंक्ति को अलग से पृष्ठ पर आने से रोकता है।
फ़ॉर्मैटिंग विराम हटाएँ
फ़ॉर्मैटिंग चिह्न के दाईं ओर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ।
लागू किए गए विशेष स्वरूपण को दस्तावेज़ में देखने के लिए अदृश्य को चालू किया जा सकता है।