Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या बाह्यरेखा जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर ले जाएँ
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Pages में पृष्ठ के आस-पास बॉर्डर जोड़ें
पृष्ठ के चारों ओर बॉर्डर, जैसे सतत या डॉट वाली रेखा जोड़ने के लिए सबसे पहले आप पृष्ठ में वर्ग आकृति जोड़ें, फिर उस आकृति की विशेषताओं को बदलें, ताकि वह बॉर्डर की तरह कार्य करे। उदाहरण के लिए, आप आकृति का आकार बदल सकते हैं, उसमें (रंग भरने के विरोध में) “भरण नहीं” कर सकते हैं ताकि वह पृष्ठ पर स्थित अन्य टेक्स्ट को अस्पष्ट न करें, हमेशा पृष्ठ पर बने रहने के लिए उसे सेट कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। फिर आप मास्टर ऑब्जेक्ट के रूप में बॉर्डर सेट कर सकते हैं जिससे वह सभी पृष्ठों पर दिखाई दें।
टूलबार में पर क्लिक करें और फिर मूल श्रेणी से वर्ग या गोलाकार वर्ग चुनें।
आकृति के चारों ओर दिखाई देने वाले सफ़ेद रंग के वर्ग को तब तक ड्रैग करें, जब तक आकृति के बाहरी किनारे आपके वांछित बॉर्डर आकार में नहीं आ जाते हैं।
फ़ॉर्मैट साइडबार में “शैली” टैब पर क्लिक करें।
आकृति से रंग को निकालने के लिए या कोई अलग रंग चुनने के लिए “भरण” के नीचे दिए गए पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “भरण नहीं” पर क्लिक करें या कोई अलग भरण विकल्प चुनें।
“बॉर्डर” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और बॉर्डर का प्रकार (रेखा या तस्वीर फ़्रेम) चुनें।
पारदर्शिता बदलने के लिए “अपारदर्शिता” स्लाइडर को ड्रैग करें।
बॉर्डर गलती से हिल न जाए, इसके लिए उसे लॉक करने हेतु साइडबार के शीर्ष पर स्थित “व्यवस्थित करें” टैब पर क्लिक करें, फिर “लॉक करें” पर क्लिक करें।