Mac पर Numbers में तालिका शैलियों का उपयोग करें
तालिका का स्वरूप बदलने का सबसे आसान तरीक़ा है उसमें अलग तालिका शैली लागू करना, जो आप किसीभी समय कर सकते हैं।
यदि आप तालिका का स्वरूप कस्टमाइज़ करते हैं और उसी फ़ॉर्मैट को अन्य तालिकाओं में लागू करना चाहते हैं तो आप नई तालिका शैली बना सकते हैं। नई शैली, टेम्पलेट के साथ आई शैलियों के साथ सहेजी जाती है।
Numbers, सेल भरण और बॉर्डर शैली जैसी कुछ विशेषताओं के लिए अक्सर उपयोग की जाने वाली शैली के आधार पर तालिका शैली कैसे बना सकते हैं यह निर्धारित करता है। उदाहरण के लिए यदि तालिका में विभिन्न फ़ॉन्ट का उपयोग किया जाता है, तो नई तालिका शैली उस फ़ॉन्ट को अभिग्रहित कर लेती है जो आपकी तालिका में अक्सर दिखाई देती है।
तालिका पर अलग शैली लागू करें
तालिका पर क्लिक करें, फिर फ़ॉर्मैट साइडबार में तालिका टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के ऊपर विकल्पों में से अलग शैली का चयन करें।
अधिक उपलब्ध शैलियाँ देखने के लिए बाईं ओर तथा दाईं ओर पर क्लिक करें।
अलग तालिका शैली लागू करने से पहले यदि आपने अपनी तालिका के स्वरूप में परिवर्तन किए हैं, तो आपके द्वारा नई शैली लागू किए जाने के बाद तालिका उन परिवर्तनों को बनाए रखती है। नई शैली लागू करने पर उन परिवर्तनों को ओवरराइड करने हेतु नई तालिका शैली पर कंट्रोल दबाकर क्लिक करें, फिर “ओवरराइड साफ़ करें और शैली लागू करें” चुनें।
तालिका शैली के बदलावों को पलटें
यदि आपने तालिका के स्वरूप में परिवर्तन किए हैं उदाहरण के लिए तालिका सेल की बॉर्डर में परिवर्तन करके— तो आप इन परिवर्तनों को मूल तालिका शैली में वापस पलटा सकते हैं।
तालिका पर क्लिक करें, फिर फ़ॉर्मैट साइडबार में, तालिका टैब पर क्लिक करें।
जिस तालिका शैली को आप फिर से लागू करना चाहते हैं, उस पर कंट्रोल दबाकर क्लिक करें और “ओवरराइड साफ़ करें और शैली लागू करें” चुनें।
तालिका को नई शैली के रूप में सहेजें
यदि आप तालिका के स्वरूप में परिवर्तन करते हैं और इन परिवर्तनों को सेव करना चाहते हैं, तो आप नई तालिका शैली बना सकते हैं जिसका उपयोग आप बाद में दोबारा कर सकते हैं। अन्य के साथ शेयर की गई स्प्रेडशीट में आप नई तालिका शैलियाँ नहीं जोड़ सकते हैं।
उस फ़ॉर्मैटिंग वाली तालिका पर क्लिक करें, जिसे आप नई शैली के रूप में सहेजना चाहते हैं।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में “तालिका” टैब पर क्लिक करें।
शैलियों के अंतिम समूह पर नैविगट करने के लिए तालिका शैलियों के दाईं ओर स्थित तीर पर क्लिक करें, फिर अपनी शैली जोड़ने के लिए पर क्लिक करें।
नई तालिका शैली, साइडबार के शीर्ष पर स्थित तालिका शैलियों में जोड़ दी जाती है। आप शैलियों को जैसे चाहें, वैसे व्यवस्थित करने के लिए उन्हें ड्रैग कर सकते हैं।
इमेज के रंगों को दर्शाने वाली तालिका शैली बनाएँ
आप किसी विशिष्ट छवि के रंगों को दर्शाती नई तालिका शैली बना सकते हैं। यह तब उपयोगी हो सकता है जब आपको तालिका के डेटा और इमेज के विषय के बीच दृश्यात्मक कनेक्शन बनाना हो।
नई शैली में तालिका शीर्षक, एक शीर्षलेख पंक्ति और कॉलम, और एक पादलेख पंक्ति शामिल होती है—जो सभी छवि के रंगों से मिलान करते हैं। जब आप चयनित तालिका में नई शैली लागू करते हैं तब, वह तालिका की इन विशेषताओं (यदि तालिका में है तो) को समान रंग प्रदान करती है।
अपनी स्प्रेडशीट की किसी भी तालिका पर क्लिक करें या तालिका जोड़ने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में, “तालिका” टैब पर क्लिक करें।
अपने कंप्यूटर पर कहीं भी इमेज पर नैविगेट करें।
अपनी तस्वीरों में ब्राउज़ करने के लिए, टूलबार में पर क्लिक करें।
साइडबार के “तालिका शैलियों” में इमेज को ड्रैग करें।
इसके अलावा, आप साइडबार में तालिका शैली पर कंट्रोल दबाकर क्लिक कर सकते हैं, शॉर्टकट मेनू की इमेज से “शैली बनाएँ” चुनें, फिर इमेज ब्राउज़ करें।
इमेज में से रंगों वाली एक नई तालिका शैली साइडबार के शीर्ष पर स्थित तालिका शैलियों में जोड़ी जाती है; आपके द्वारा पॉप-अफ मेनू खोलने के लिए कंट्रोल दबाकर क्लिक की गई शैली को वह प्रतिस्थापित नहीं करती है।
चयनित तालिका में नई शैली लागू करने के लिए साइडबार में शैली पर क्लिक करें—जब आप उसे बनाते हैं तब वह ऑटोमैटिकली लागू नहीं होती है।
तालिका शैली पुनर्निधारित करें
समान शैली लागू किए गए सभी तालिकाओं का स्वरूप त्वरित बदलने के लिए शैली पुनर्निधारित करें, फिर सभी तालिकाओं पर उसे लागू करें।
बदलने के लिए वांछित तालिका की शैली का चयन करें, फिर उसके स्वरूप को संशोधित करें ताकि यह आपकी इच्छानुसार दिखाई दे।
आपके द्वारा अभी-अभी संशोधित की गई तालिका का चयन करें (यदि अब वह अचयनित नहीं है)।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में “तालिका” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष पर उस शैली पर कंट्रोल दबाकर क्लिक करें, जिसे आप पुनर्निधारित करना चाहते हैं, फिर “चयन से शैली पुनर्निधारित करें” चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक चुनें :
वर्तमान शैली का उपयोग करने वाले सभी ऑब्जेक्ट अपडेट करें : इस शैली का वर्तमान रूप से उपयोग करने वाली सभी तालिकाओं का स्वरूप इससे बदल जाता है।
ऑब्जेक्ट को अपडेट नहीं करें और उन्हें शैली से अलग कर दें: यह केवल चयनित तालिका को बदलता है।
“ठीक” पर क्लिक करें।
शैली साइडबार में अपडेट की जाती है और शैली का उपयोग करने वाली सभी तालिकाएँ अपडेट की जाती हैं।
तालिका शैलियाँ व्यवस्थित करें
आपके द्वारा अक्सर उपयोग की जाने वाली शैलियों पर आसान ऐक्सेस के लिए आप साइडबार की तालिका शैलियों को फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं।
अपनी स्प्रेडशीट की किसी भी तालिका पर क्लिक करें या तालिका जोड़ने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में, “तालिका” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष पर फ़्लैश होने तक स्थानांतरित करने के लिए वांछित शैली पर क्लिक और होल्ड करें।
शैली को नए स्थान पर ड्रैग करें।
यदि आपके पास एकाधिक शैली पेन हैं और आप शैली को एक पेन से दूसरे पेन में ले जाना चाहते हैं, तो अन्य पेन खोलने के लिए उसे बाएँ या दाएँ तीर पर ड्रैग करें, फिर उसे वांछित जगह पर ड्रैग करें।
तालिका शैली डिलीट करें
किसी भी तालिका पर क्लिक करें, फिर फ़ॉर्मैट साइडबार में तालिका टैब पर क्लिक करें।
जिस शैली को आप डिलीट करना चाहते हैं उस पर कंट्रोल दबाकर क्लिक करें, फिर “शैली डिलीट करें” चुनें।