Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट की पृष्ठभूमि बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
- स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण पुनर्स्थापित करें
- स्प्रेडशीट को स्थानांतरित करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Numbers में स्प्रेडशीट दृश्य बदलें
आप स्प्रेडशीट को ज़ूम इन या ज़ूम आउट कर सकते हैं और Numbers को पूर्ण स्क्रीन पर देख सकते हैं।
स्प्रेडशीट पर ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें
शीट में अपना दृश्य आप बड़ा (ज़ूम इन) या छोटा (ज़ूम आउट) कर सकते हैं। उदाहरण के लिए तालिका के संपादन पर फ़ोकस करने के लिए ज़ूम इन करें या अपनी शीट के लेआउट पर कार्य करने के लिए ज़ूम आउट करें।
टूलबार में ज़ूम पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और ज़ूम स्तर चुनें :
डिफ़ॉल्ट ज़ूम स्तर सेट करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, Numbers स्प्रेडशीट 125% पर खुलती है, लेकिन आप यह सेटिंग बदल सकते हैं।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Numbers मेनू से) Numbers > प्राथमिकताएँ चुनें।
“प्राथमिकताएँ” विंडो के ऊपर स्थित “सामान्य” पर क्लिक करें, फिर “डिफ़ॉल्ट ज़ूम” पॉप-अप मेनू से विकल्प चुनें।
Numbers को पूर्ण स्क्रीन में देखें
संपूर्ण कंप्यूटर स्क्रीन को भरने के लिए आप Numbers विंडो का विस्तार कर सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
Numbers विंडो के शीर्ष-बाएँ कोने पर स्थित हरे बटन पर क्लिक करें।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से) दृश्य > “पूर्ण स्क्रीन में प्रवेश करें” चुनें।
Numbers मेनू बार और अन्य नियंत्रणों को देखने के लिए पॉइंटर को स्क्रीन के शीर्ष पर ले जाएँ।
नियमित अवलोकन पर जाने के लिए पॉइंटर को स्क्रीन के शीर्ष पर ले जाएँ, फिर हरे बटन पर क्लिक करें या दृश्य > “पूर्ण स्क्रीन से बाहर निकलें” चुनें।
नुस्ख़ा : जब आप पूर्ण स्क्रीन में एकाधिक स्प्रेडशीट खोलते हैं, तो वे अलग विंडो के बजाय टैब्स में खुलते हैं। आप टैब बार में टैब्स पर क्लिक करके एक स्प्रेडशीट से दूसरी स्प्रेडशीट पर जाते हैं। स्प्रेडशीट (और अन्य सभी दस्तावेज़ों) को उसके बजाय अलग विंडो में खोलने के लिए Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर Dock पर क्लिक करें। “दस्तावेज़ों को खोलने पर प्राथमिक टैब्स” पॉप-मेनू पर क्लिक करें फिर “मैनुअली” को चुनें।