Numbers
iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- कॉपीराइट
iPhone पर Numbers में भिन्नों को ऑटोमैटिकली फ़ॉर्मैट करें
आपके टाइप करते समय भिन्न को ऑटोमैटिकली फ़ॉर्मैट करने के लिए आप Numbers को सेट कर सकते हैं। यह सेटिंग्ज़ उन भिन्न पर लागू नहीं होती है जिन्हें आप टेबल सेल या टिप्पणियाँ में टाइप करते हैं।
पर टैप करें, फिर "स्वत-सुधार" पर टैप करें।
स्वत: फ़ॉर्मैट भिन्न चालू करें, फिर स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित "पूर्ण" पर टैप करें।
कोई भिन्न टाइप करें (उदाहरण के लिए, 1/2), फिर स्पेस बार दबाकर टाइप करते रहें या रिटर्न पर टैप करें।
यह सेटिंग्ज़ आपके द्वारा अब से टाइप किए जाने वाले टेक्स्ट पर लागू होती है—यह उन भिन्नों को नहीं बदलती है जिन्हें आप पहले ही टाइप कर चुके हैं।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.