iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- कॉपीराइट
iPhone पर Numbers स्प्रेडशीट के लिए फ़िल्म फ़ॉर्मैट सेट करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, Numbers HEVC फ़िल्मों को H.264 में बदल देता है ताकि उन्हें पुराने Mac और पुराने iOS डिवाइस पर देखा जा सके। यदि आप High Efficiency Video Encoding (HEVC) का उपयोग करके फ़ॉर्मैट की गईं फ़िल्मों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इस सेटिंग को बदल सकते हैं।
HEVC फ़िल्मों को अनुमति दें
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” पर टैप करें।
“फ़िल्में जोड़ना” पर टैप करें, फिर “पुराने डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ करें” को बंद करें।
इस सेटिंग को बंद करने के साथ आप अपनी स्प्रेडशीट में HEVC फ़िल्में जोड़ सकते हैं और वे अपना फ़ॉर्मैटिंग बनाए रखती हैं। ये सेटिंग्ज़ केवल अब से जोड़ी गईं फ़िल्मों पर लागू होती हैं और आपकी स्प्रेडशीट में किसी भी मौजूदा फ़िल्मों पर लागू नहीं होती हैं।
नोट : iOS 13 से पुराने iOS संस्करण HEVC फ़िल्मों में पारदर्शिता को समर्थित नहीं करते, तो यदि आपकी HEVC फ़िल्म में पारदर्शिता है (उदाहरण के लिए, बैकग्राउंड में), फ़िल्म में जो भी एंकोड किया गया है (उदाहरण के लिए, काला) वह दिखाया जाता है।