iPhone पर Numbers में स्प्रेडशीट डिलीट करें
महत्वपूर्ण : यदि आपने Numbers के लिए iCloud Drive (अपने iPhone या iPad की सेटिंग्ज़ में) चालू किया है, तो iCloud Drive से स्प्रेडशीट डिलीट करने पर वह iCloud और समान Apple ID का उपयोग करने वाले अन्य सभी डिवाइस और Mac कंप्यूटर से भी हटा दी जाती है।
स्प्रेडशीट डिलीट करें
Numbers खोलें, और यदि स्प्रेडशीट पहले से ही खुली है, तो अपनी सभी स्प्रेडशीट देखने के लिए सबसे ऊपर बाएँ कोने में स्प्रेडशीट या पर टैप करें।
स्प्रेडशीट थंबनेल टच और होल्ड करें, अपनी उँगली उठाएँ, फिर “डिलीट” पर टैप करें।
किसी व्यक्ति द्वारा आपके साथ शेयर की गई स्प्रेडशीट डिलीट करने के लिए (ताकि इसे पुनर्प्राप्त न किया जा सके), "अभी डिलीट करें" पर टैप करें।
आप जो स्प्रेडशीट डिलीट करना चाहते हैं, अगर वह आपको दिखाई नहीं देती है, तो उसे खोजने की कोशिश करें या स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “ब्राउज़ करें” या “हालिया” पर टैप करें। iPhone पर Numbers में स्प्रेडशीट ढूँढें देखें।
हाल ही में डिलीट की गई स्प्रेडशीट को फिर से प्राप्त करें
हो सकता है कि आप हाल ही में डिलीट की गई स्प्रेडशीट या फ़ोल्डर फिर से प्राप्त कर लें (उसके कॉन्टेंट सहित)।
Numbers खोलें, और यदि स्प्रेडशीट पहले से ही खुली है, तो अपनी सभी स्प्रेडशीट देखने के लिए सबसे ऊपर बाएँ कोने में स्प्रेडशीट या पर टैप करें।
शीर्ष-बाएँ कोने में दी गई लिंक पर टैप करके “स्थान” सूची देखें (हो सकता है कि आपको एक से अधिक बार टैप करना पड़े)।
“स्थान” सूची में “हाल में डिलीट किए गए” पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एक या अधिक आइटम फिर से प्राप्त करें : ऊपरी-दाएँ कोने में “चुनें” पर टैप करें, एक या अधिक स्प्रेडशीट पर टैप करें, फिर स्क्रीन के नीचे “फिर से प्राप्त करें” पर टैप करें। आप स्प्रेडशीट नाम को टच और होल्ड भी कर सकते हैं, अपनी ऊँगली उठा सकते हैं, फिर दिखाई देने वाले मेनू में “रिकवर करें” पर टैप कर सकते हैं।
हाल ही में डिलीट किए गए आइटम के बारे में जानकारी प्राप्त करें : स्प्रेडशीट या फ़ोल्डर के नाम को टच और होल्ड करें, अपनी उँगली उठाएँ, फिर दिखाई देने वाले मेनू में जानकारी पर टैप करें।
आप जो स्प्रेडशीट रिकवर करना चाहते हैं, अगर वह आपको दिखाई नहीं देती है, तो उसे खोजने की कोशिश करें या स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “ब्राउज़ करें” या “हालिया” पर टैप करें। iPhone पर Numbers में स्प्रेडशीट ढूँढें देखें।
नोट : आपके साथ शेयर की गई स्प्रेडशीट जब आप डिलीट करते हैं, तो वह आपके डिवाइस से तुंरत डिलीट हो जाती है और उसे "हालिया डिलीट किए गए" से रिकवर नहीं किया जा सकता है। यदि आप बाद में स्प्रेडशीट फिर से देखना चाहते हैं, तो मूल आमंत्रण में प्राप्त लिंक पर टैप करें या स्वामी से दूसरा लिंक भेजने के लिए कहें।