iPad के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- नया क्या है
- 
        
        - Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादित करना रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट का उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टूलबार कस्टमाइज़ करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- Numbers के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
 
- कॉपीराइट

Numbers स्प्रेडशीट ट्रांसफ़र करने के लिए AirDrop का उपयोग करें
AirDrop के साथ आप समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर निकटवर्ती iPhone, iPad या Mac पर स्प्रेडशीट को वायरलैस तरीक़े से भेज सकते हैं।
- AirDrop चालू करें : - Mac पर : Finder पर स्विच करने के लिए डेस्कटॉप पर क्लिक करें, फिर “जाएँ” > AirDrop चुनें (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर “जाएँ” मेनू से)। एक AirDrop विंडो खुलती है। यदि Bluetooth® या वाई-फ़ाई बंद है, तो उसे चालू करने के लिए एक बटन होता है। 
- iPhone या iPad पर : “कंट्रोल सेंटर” खोलें। AirDrop पर टैप करें, फिर चुनें कि क्या सभी लोगों से आइटम प्राप्त करें या केवल आपके “संपर्क” ऐप के लोगों से प्राप्त करें। 
 
- आप जो स्प्रेडशीट भेजना चाहते हैं उसे चुनें : - Mac पर : यदि स्प्रेडशीट खुली है, तो “शेयर करें” > “कॉपी भेजें” (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “शेयर करें” मेनू से) चुनें, फिर AirDrop चुनें। आप अपने कंप्यूटर पर स्प्रेडशीट फ़ाइल पर कंट्रोल-क्लिक करके फिर शेयर करें > AirDrop भी चुन सकते हैं। 
- iPhone या iPad पर : स्प्रेडशीट खोलें,  पर टैप करें, फिर AirDrop पर टैप करें। पर टैप करें, फिर AirDrop पर टैप करें।
 
- प्राप्तकर्ता चुनें। 
AirDrop के उपयोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह Apple सहायता लेखदेखें।