संदेश व्यवस्थित करने के लिए स्मार्ट मेलबॉक्स का इस्तेमाल करें।
स्मार्ट मेलबॉक्स ऐसे संदेश दिखाते हैं, जो अन्य मेलबॉक्स में भंडारित रहत हैं और वह आपके द्वारा वर्णित मानदंड पूरा करते हैं। उदाहरण के लिए स्मार्ट मेलबॉक्स में किसी विशेष प्रॉजेक्ट के बारे में आपको प्राप्त होने वाले संदेश शामिल रहते हैं, इसके कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किन मेलबॉक्स में संदेश स्टोर होते हैं।
स्मार्ट मेलबॉक्स बनाएँ : मेलबॉक्स > नया स्मार्ट मेलबॉक्स चुनें। मेलबॉक्स के लिए मानदंड परिभाषित करने हेतु पॉप-अप मेनू तथा टेक्स्ट फ़ील्ड का इस्तेमाल करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
स्मार्ट मेलबॉक्स का दिखाएँ : मेल साइडबार में प्वाइंटस्मार्ट मेलबॉक्स सेक्शन पर ले जाएँ (केवल तभी दिखाई पड़ता है, जब आप कम से कम एक स्मार्ट मेलबॉक बनाते हैं), फिर दिखाएँ पर क्लिक करें। मेल, एक पूर्वनिर्धारित स्मार्ट मेलबॉक्स प्रदान करता है, जिसे "आज" का नाम दिया जाता है, जो वर्तमान दिन के दौरान देखे गए संदेश प्रदर्शित करता है।
स्मार्ट मेलबॉक्स संपादित करें : मेल साइडबार में स्मार्ट मेलबॉक्स चुनें, मेलबॉक्स > स्मार्ट मेलबॉक्स संपादित करें चुनें, फिर मानदंड बदलें।
स्मार्ट मेलबॉक्स फ़ोल्डर बनाएँ : मेलबॉक्स > नया स्मार्ट मेलबॉक्स फ़ोल्डर चुनें, एक नाम दर्ज करें, फिर ठीक पर क्लिक करें। जब आपको एक स्मार्ट मेलबॉक्स फ़ोल्डर दिखाई पड़ता है, सभी स्मार्ट मेलबॉस के सभी संदेशों में शामिल फ़ोल्डर दिखाई जाते हैं।
स्मार्ट मेलबॉक्स फ़ोल्डर में स्मार्ट मेलबॉक्स ले जाएँ। स्मार्ट मेलबॉक्स ड्रैग कर फ़ोल्डर में जाएँ।
स्मार्ट मेलबॉक्स कॉपी करें : मेल साइडबार में स्मार्ट मेलबॉक्स चुनें, फिर मेलबॉक्स > स्मार्ट मेलबॉक्स संपादन चुनें, फिर स्मार्ट मेलबॉक्स की नक़ल बनाएँ चुनें। नए नक़ल में ऐसे ईमेल शामिल होते हैं जो मूल में होते हैं।
स्मार्ट मेलबॉक्स डिलीट करें : मेल साइडबार में स्मार्ट मेलबॉक्स चुनें, फिर मेलबॉक्स > मेलबॉक्स डिलीट करें चुनें। वे संदेश जो स्मार्ट मेलबॉक्स में दिखाए जाते हैं, डिलीट नहीं होते।
यदि आप स्मार्ट मेलबॉक्स में कोई संदेश बदलते हैं- जैसे कि संदेश को पठित या अपठित के रूप में चिह्नित करते हैं, अथवा संदेश को हटाते या मिटाते हैं - बदलाव उस मेलबॉक्स में दिखाई पड़ताहै, जहाँ संदेश स्टोर किया गया होता है।
यदि आप iCloud Drive का इस्तेमाल करते हैं, आपका स्मार्ट मेलबॉक्स आपके अन्य Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध होते हैंम जिनपर iCloud Drive चालू हुए हों। अधिक जानकारी के लिए अपने डेस्कटॉप और दस्तावेज़ iCloud में रखें देखें।